नमस्कार दोस्तों, कल 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं कल का फाइनल मैच कौन जीता (kal ka final match kon jeeta) –
कल का फाइनल मैच कौन जीता | kal ka final match kon jeeta
कल का फाइनल मैच श्रीलंका टीम ने 23 रनों से जीत लिया हैं, यह एशिया कप 2022 का फाइनल मैच था.
- विजेता – श्रीलंका, 23 रनों से
कल के फाइनल मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया.
जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 147 रन बनाकर आलआउट हो गई.
इसके साथ ही श्रीलंकन टीम छठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुकी हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- भानुका राजपक्षा
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच श्रीलंका के खिलाड़ी भानुका राजपक्षा को मिला, भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 71 रन भी बनाए.
मैंन ऑफ़ द सीरिज –
- वनिंदु हसरंगा
एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम के आलराउंडर खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.
वनिंदु हसरंगा एशिया कप 2022 के सबसे बेहतरीन आलराउंडर साबित हुए हैं.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल के सभी विजेता टीमों की सूची
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.