नमस्कार दोस्तों, कल 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप 2022 में फाइनल मैच हुआ, तो चलिए जानते हैं कि कल के मैच का क्या हुआ (kal ke match ka kya hua) –
कल के मैच का क्या हुआ | kal ke match ka kya hua
कल के मैच में इंग्लैंड टीम 5 विकेट से जीत दर्ज की हैं, अब इंग्लैंड टीम T20 वर्ल्डकप 2022 जीत चुकी हैं.
विजेता | इंग्लैंड, 5 विकेट से |
पाकिस्तान | 137/8 |
इंग्लैंड | 138/5 |
कल के मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट पर 137 रन बनाए.
इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर में 138 रन बना लिए और इस मैच को 5 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया.
कल फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- सैम करण
कल फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैन इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करण को मिला, सैम करण ने 4 ओवर सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए.
T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज –
- सैम करण
T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज सैम करण को ही मिला, सैम करण ने 5 पारियों में 13 विकेट लिए, साथ ही कुछ रन भी बनाए.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और रोजाना क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- एलेक्स हेल्स
कल के के मैच में मैन ऑफ द मैच एलेक्स हेल्स को मिला, एलेक्स हेल्स ने 42 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 86 रन बनाए.
T20 वर्ल्डकप 2022 फाइनल मैच तारीख, समय, स्थान –
तारीख | 13 नवंबर, रविवार |
टीम | इंग्लैंड vs पाकिस्तान |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान | मेलबोर्न |
T20 वर्ल्डकप 2022 में 13 नवंबर रविवार के दिन इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.
9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया हैं.
वहीँ इंग्लैंड टीम ने 10 नवंबर को भारतीय टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया हैं.
श्रीलंका टीम ने शानदार जीत हासिल की हैं, श्रीलंका ने इस मैच को 23 रनों से जीता हैं, यह एशिया कप 2022 का फाइनल मैच था.
- विजेता – 23 रनों से
कल के मैच में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया.
जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 147 रन बनाकर आलआउट हो गई.
इसके साथ ही श्रीलंकन टीम छठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुकी हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- भानुका राजपक्षा
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच श्रीलंका के खिलाड़ी भानुका राजपक्षा को मिला, भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 71 रन भी बनाए.
मैंन ऑफ़ द सीरिज –
- वनिंदु हसरंगा
एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम के आलराउंडर खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया.
जवाब में श्रीलंका की टीम की शुरुवात अच्छी रहीं और 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए.
इस तरह से एशिया कप 2022 में सुपर-4 के पॉइंट टेबल में श्रीलंका 4 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- दसुन शनाका
आज के मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने 18 गेंद में 33 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए, जिसके लिए दसुन शनाका को मैन ऑफ़ द मैच मिला.
मैच भारतीय टीम ने 88 रनों से जीत लिया हैं, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की श्रृंखला का 5वा T20 मैच था.
- विजेता – भारत, 88 रनों से
कल के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर आलआउट हो गई.
इस तरह से इस 5 मैचों की T20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 4 – 1 से जीत चुकी हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- अक्षर पटेल
कल के मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.
मैंन ऑफ़ द सीरिज –
- अर्शदीप सिंह
इस श्रृंखला में अर्शदीप सिंह को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.
भारत वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला –
मैच | टीम | तारीख | विजेता |
1 | भारत vs वेस्टइंडीज | 29 जुलाई | भारत |
2 | भारत vs वेस्टइंडीज | 1 अगस्त | वेस्टइंडीज |
3 | भारत vs वेस्टइंडीज | 2 अगस्त | भारत |
4 | भारत vs वेस्टइंडीज | 6 अगस्त | भारत |
5 | भारत vs वेस्टइंडीज | 7 अगस्त | भारत |
भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 श्रृंखला में पहले मैच, तीसरे मैच, चौथे मैच और 5वें मैच को भारतीय टीम ने जीतकर इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया हैं.
मैच भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत लिया हैं, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की श्रृंखला का चौथा T20 मैच था.
- विजेता – भारत, 59 रनों से
कल के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 19.1 ओवर में 132 रन बनाकर आलआउट हो गई.
इस तरह से इस 5 मैचों की T20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 3 – 1 से जीत लिया हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- आवेश खान
कल के मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी आवेश खान को मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला, आवेश खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए.