कल के मैच की हाईलाइट आईपीएल 2023 | kal ke match ki highlight 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 का फाइनल मैच कल 28 मई रविवार के दिन चेन्नई और गुजरात टीम के बीच नहीं हो पाया, तो चलिये जानते हैं कि कल के मैच की हाईलाइट आईपीएल 2023(kal ke match ki highlight 2023) –

कल के मैच की हाईलाइट आईपीएल 2023 (kal ke match ki highlight 2023) – 

kal ke match ki highlight 2023

कल आईपीएल 2023 का मैच चेन्नई टीम ने 5 विकेट से जीत लिया हैं.

विजेता  चेन्नई, 5 विकेट से
लक्ष्य 171 रन
गुजरात का स्कोर  214/4
चेन्नई का स्कोर  171/5

इस मैच में गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लेकिन बारिश के कारण मैच को 15 ओवर का और लक्ष्य को 171 रनों का कर दिया गया.

जवाब में चेन्नई टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया.

इस तरह से चेन्नई टीम ने 5वी बार आईपीएल का ख़िताब जीत लिया हैं.

मैन ऑफ द मैच –

  • डिवॉन कान्वे
  • रन – 47

इस मैच में मैन ऑफ द मैच चेन्नई टीम के तूफानी बल्लेबाज डिवॉन कान्वे को मिला, डिवॉन कान्वे ने इस मैच में 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 47 रन बनाये.

मैन ऑफ द सीरिज – 

  • शुभमन गिल 
  • रन      – 890
  • शतक  – 3 
  • अर्धशतक – 4

आईपीएल 2023 में मैन ऑफ द सीरिज का ख़िताब शुभमन गिल मिला, क्योंकि शुभमन गिल आईपीएल 2023 में 17 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 890 रन बनाए.

ऑरेंज कैप विजेता – 

  • शुभमन गिल
  • रन – 890

ऑरेंज कैप गुजरात टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला, शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 17 पारियों में कुल 890 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

पर्पल कैप विजेता – 

  • मोहम्मद शमी
  • विकेट – 28

पर्पल कैप का ख़िताब गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला, मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में 17 पारियों में कुल 28 विकेट लिए.

आईपीएल विजेता टीमों की सूची – 

आईपीएल विजेता उपविजेता
2023 चेन्नई गुजरात
2022 गुजरात  राजस्थान
2021 चेन्नई (CSK) कोलकाता (KKR)
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2018 चेन्नई (CSK) हैदराबाद
2017 मुंबई इंडियंस पुणे सुपरजायंट्स
2016 हैदराबाद बैंगलोर (RCB)
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2014 कोलकाता (KKR) पंजाब किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2012 कोलकाता (KKR) चेन्नई (CSK)
2011 चेन्नई (CSK) बैंगलोर (RCB)
2010 चेन्नई (CSK) मुंबई इंडियंस
2009 डेक्कन चार्जर्स बैंगलोर (RCB)
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई (CSK)

आईपीएल 2023 ख़िताब की विजेता चेन्नई टीम बन चुकी हैं, चेन्नई ने फाइनल में गुजरात को हराकर ये ख़िताब अपने नाम किया हैं.

आईपीएल में अबतक 16 सीजन खेले जा चूके हैं जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं.

वहीँ 5 आईपीएल ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने भी जीते हैं.

गुजरात ने पिछले आईपीएल सीजन 2022 की चैम्पियन हैं.

गुजरात टीम ने साल 2023 में आईपीएल जीतकर सबको हैरान कर दिया था, क्योकि साल 2023 में ही गुजरात टीम को आईपीएल में जगह मिली थी.

चेन्नई vs गुजरात फाइनल मैच, समय और मैदान –

फाइनल मैच चेन्नई vs गुजरात
तारीख 29 मई, सोमवार
समय शाम 7:30 बजे
मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात टीम के बीच खेला जायेगा.

चेन्नई वर्सेस गुजरात मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

यह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स का घरेलू मैदान हैं.

आप फाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल में और ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख सकते हैं.

चेन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 04
गुजरात जीता 03
चेन्नई जीता 01

आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से 3 मैच गुजरात ने और 1 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं.

आईपीएल (2008-22) फाइनल मैच और विजेता टीम –

आईपीएल सीजन फाइनल मैच विजेता
2008 राजस्थान vs चेन्नई राजस्थान
2009 डेक्कन vs बैंगलोर डेक्कन
2010 चेन्नई vs मुंबई चेन्नई
2011 चेन्नई vs बैंगलोर चेन्नई
2012 कोलकाता vs चेन्नई कोलकाता
2013 मुंबई vs चेन्नई मुंबई
2014 कोलकाता vs पंजाब कोलकाता
2015 मुंबई vs चेन्नई मुंबई
2016 हैदराबाद vs बैंगलोर हैदराबाद
2017 मुंबई vs पुणे  मुंबई
2018 चेन्नई vs हैदराबाद चेन्नई
2019 मुंबई vs चेन्नई मुंबई
2020 मुंबई vs दिल्ली मुंबई
2021 चेन्नई vs कोलकाता चेन्नई
2022 गुजरात vs राजस्थान गुजरात
2023 चेन्नई vs गुजरात —-

आईपीएल में अबतक 15 सीजन खेले जा चूके हैं जिसमे से सबसे ज्यादा 5 आईपीएल ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने जीते हैं तो वही चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रही हैं.

गुजरात ने पिछले आईपीएल सीजन 2022 की चैम्पियन हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार की आईपीएल चैम्पियन टीम हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल 2015 का फाइनल मैच किसके-किसके बीच खेला गया था?

आईपीएल 2015 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स उर मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जहाँ रोहित की कप्रतानी में खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराते हुए आईपीएल में अपना दूसरा ख़िताब हासिल किया था.

आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये थे?

आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा रन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बनाये थे, वार्नर ने 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 562 रन बनाये थे.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और आईपीएल मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।