नमस्कार दोस्तों, कल 13 को पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच T20 मैच खेला जा चुका हैं, तो चलिए जानते हैं कल के t20 मैच का हाईलाईट (kal ke t20 match ka highlight) –
कल के t20 मैच का हाईलाईट | kal ke t20 match ka highlight
कल के मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की हैं, यह फाइनल मैच था.
विजेता | इंग्लैंड, 5 विकेट से |
पाकिस्तान का स्कोर | 137/8 |
इंग्लैंड का स्कोर | 138/5 |
कल मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर बनाए.
जवाब में इंग्लैंड टीम 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए.
इंग्लैंड टीम अब दूसरी बार T20 विश्व कप विजेता बन चुकी हैं.
कल मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- सैम करण
कल फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैन इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करण को मिला, सैम करण ने 4 ओवर सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए.
T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज –
- सैम करण
T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज सैम करण को ही मिला, सैम करण ने 5 पारियों में 13 विकेट लिए, साथ ही कुछ रन भी बनाए.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- राईली रोसोव
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच राईली रोसोव को मिला, राईली रोसोव ने 48 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के लगाकर 100 रन बनाए.
मैन ऑफ़ द सीरिज –
- सूर्यकुमार यादव
इस श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार ने 3 पारियों में 119 रन बनाए.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- सूर्यकुमार यादव
मैच में मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 69 रन बनाए.
मैंन ऑफ़ द सीरिज –
- अक्षर पटेल
इस सीरिज में बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला, अक्षर पटेल ने पूरी श्रृंखला में 8 विकेट लिए.
कल के t20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 2 विकेट खोकर 212 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया.
जवाब में अफगानिस्तान टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 111 रन ही बना पाई.
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा.
कल के मैच में विराट कोहली ने 122 रन बनाए और भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए.
कल के t20 मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- विराट कोहली
कल के t20 मैच में भारत के खिलाड़ी विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 122 रन बनाए, जिसके लिए उसे मैन ऑफ़ द मैच मिला.
मैच में बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 183 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
जवाब में श्रीलंका की टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए और मैच को 2 विकेट से जीत लिया.
इस तरह से एशिया कप 2022 में के ग्रुप B के पॉइंट टेबल में श्रीलंका 2 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- कुसाल मेंडिस
कल के मैच में श्रीलंका टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कुसाल मेंडिस ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 60 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी 192 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग टीम ने 15 विकेट पर 152 रन ही बना पाई.
भारतीय टीम अब एशिया कप 2022 के ग्रुप A के पॉइंट टेबल में 4 अंकों के साथ आगे हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- सूर्यकुमार यादव
कल के मैच में भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.
मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 188 रन बनाए.
जवाब में वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर आलआउट हो गई.
इस तरह से इस 5 मैचों की T20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 4 – 1 से जीत लिया हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- अक्षर पटेल
कल के मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.
मैंन ऑफ़ द सीरिज –
- अर्शदीप सिंह
इस श्रृंखला में अर्शदीप सिंह को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की श्रृंखला –
मैच | टीम | तारीख | विजेता |
1 | भारत vs वेस्टइंडीज | 29 जुलाई | भारत |
2 | भारत vs वेस्टइंडीज | 1 अगस्त | वेस्टइंडीज |
3 | भारत vs वेस्टइंडीज | 2 अगस्त | भारत |
4 | भारत vs वेस्टइंडीज | 6 अगस्त | भारत |
5 | भारत vs वेस्टइंडीज | 7 अगस्त | भारत |
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रहें 5 T20 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम ने 3 मैचों में जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम कर ली हैं.