नमस्कार दोस्तों, केनिंगटन ओवल स्टेडियम लंदन में स्थित हैं, यह इंग्लैंड के प्रमुख क्रिकेट में से एक हैं, जिसमें बहुत सारें अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं, तो चलिए जानते हैं केनिंगटन ओवल लंदन पिच रिपोर्ट (Kennington Oval London pitch report in hindi) –
केनिंगटन ओवल लंदन पिच रिपोर्ट 2023 (Kennington Oval London pitch report in hindi) –
केनिंगटन ओवल की पिच गेंदबाजो के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, वहीँ बल्लेबाजो को इस मैदान में बड़े बड़े स्कोर बनाने में आसानी होती हैं.
- अनुकुल – तेज गेंदबाज
इस मैदान में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले गए हैं और इस मैदान में हमें बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
केनिंगटन ओवल स्टेडियम मौसम –
बारिश | 2% |
दिन में तापमान | 11°C |
रात में तापमान | 2°C |
आज केनिंगटन ओवल लंदन मौसम अच्छा रहेगा, दिन में तापमान 11°C रहेगा वहीँ रात में तापमान 2°C रहेगा, वहीँ बारिश होने की संभावना सिर्फ 2% हैं, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
केनिंगटन ओवल कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 77 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 31 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 42 |
बेनतीजा | 4 |
केनिंगटन ओवल में कुल 77 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने पर 31 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने पर 42 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 4 मैच बेनतीजा था.
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 398/5
- टीम – न्यूजीलैंड
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 398 रनों का हैं, जिसे न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ साल 2015 में बनाया था.
केनिंगटन ओवल कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 18 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 10 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 7 |
बेनतीजा | 1 |
केनिंगटन ओवल में कुल 18 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को 10 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाले टीम को 7 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 1 मैच बेनतीजा था.
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 211/5
- टीम – साउथ अफ्रीका
- विरोधी – स्कॉटलैंड
इस मैदान में T20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर 211 रनों का हैं, जिसे साउथ अफ्रीका टीम ने स्कॉटलैंड टीम के खिलाफ साल 2009 में बनाया था.
केनिंगटन ओवल टेस्ट रिकॉर्ड –
कुल टेस्ट मैच | 105 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 38 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 29 |
मैच ड्रा | 37 |
रद्द | 1 |
केनिंगटन ओवल में सबसे ज्यादा 105 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने पर 38 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने पर 29 मैचों में जीत मिली हैं.
वहीँ 37 मैच ड्रा हो गया वहीँ 1 मैच रद्द हो गया हैं.
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 903/7
- टीम – इंग्लैंड
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
- साल – 1938
इस मैदान में टेस्ट में बड़ा स्कोर 903 रनों का हैं, जिसे इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ साल1938 में बनाया था.
सवाल-जवाब FAQ –
केनिंगटन ओवल स्टेडियम इंग्लैंड की राजधानी लंदन में स्थित हैं, यह स्टेडियम थामस नदी के किनारे स्थित हैं, ओवल बहुत ही खुबसूरत शहर हैं, जो एक पर्यटन का केंद्र हैं.
केनिंगटन ओवल गेंदबाजी के लिए बहुत अच्छी हैं, इस मैदान में तेज गेंदबाजो को बहुत मदद मिलता हैं, वहीँ बल्लेबाजो को भी इस मैदान में बहुत मदद मिलती हैं, इस मैदान में हमें बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. केनिंगटन ओवल कहाँ स्थित हैं?
केनिंगटन ओवल बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी के लिए?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.