KKR का बाप कौन है | KKR ka baap kaun hai

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के पिछले 15 सीजन में हमने देखा हैं कि कई टीम कुछ अन्य टीम के सामने जूझते हुई नज़र आती हैं भले ही वो टीम कितने भी मजबूत टीम हो आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टीम के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि KKR का बाप कौन है (KKR ka baap kaun hai) –

KKR का बाप कौन है (KKR ka baap kaun hai)

KKR ka baap kaun hai

आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम रही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम वैसे तो काफी मजबूत टीम हैं क्योकि उसने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं और वह आईपीएल चैम्पियन बनने वाली कुछ चुनिन्दा टीमो में से एक टीम भी हैं.

फिर भी KKR(कोलकाता नाईट राइडर्स) का कुछ टीमो के खिलाफ रिकार्ड कुछ खास नही रहा हैं, जैसे कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ जो कि आईपीएल कि दो सबसे मजबूत टीम हैं.

KKR का बाप –

वैसे तो KKR काफी मजबूत टीम हैं लेकिन आईपीएल में KKR का रिकार्ड मुंबई इंडियंस(MI) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ देखते हुए यह कहा जा सकता है कि KKR का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं.

KKR vs MI के बीच आईपीएल रिकार्ड –

आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम KKR(कोलकाता नाईट राइडर्स) का रिकार्ड MI(मुंबई इंडियंस) आईपीएल की सबसे सफल टीम के खिलाफ अबतक कुछ खास नही रहा हैं.

कुल मैच 31
KKR 09
MI 22

कोलकाता और मुंबई इंडियंस टीम के बीच आईपीएल के पिछले 15 सीजन में कुल 31 मैच खेले हैं जिसमे से मुंबई इंडियंस की टीम ने 22 मैचो में जीत हासिल की हैं वही कोलकाता ने सिर्फ 9 मैचो में ही जीत हासिल कर पाई हैं.

KKR vs CSK के बीच आईपीएल रिकार्ड –

KKR (कोलकाता नाईट राइडर्स) का रिकार्ड आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) के साथ भी कुछ अच्छा नही रहा हैं.

कुल मैच 27
KKR 09
CSK 17
बेनतीजा 01

दोनों ही टीमो के बीच अबतक आईपीएल ली पिछले 15 सीजन में कुल 27 मैच खेले गए हैं जिसमे से चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैच जीते हैं वही कोलकाता की टीम ने इस बीच केवल 9 मैच ही जीत सकी हैं इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा हैं.

आईपीएल में KKR (कोलकाता नाईट राइडर्स) का रिकार्ड –

आईपीएल में सभी अन्य टीमो में से KKR की बात कि जाये तो वह आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम हैं, मुंबई और चेन्नई के बाद KKR ने ही सबसे अधिक दो आईपीएल ट्रॉफी जीता हैं, KKR की टीम ने साल 2012 और 2014 के आईपीएल की चैम्पियन टीम हैं.

कुल मैच 223
जीत 114
हार 109
जीत% 51.56

KKR टीम आईपीएल में पिछले सभी 15 सीजन का हिस्सा रही हैं इस दौरान उसने 223 मैच खेले हैं जिसमे से 114 मैच KKR ने जीते हैं वही 109 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं, KKR का आईपीएल में जीत का प्रतिशत 51.56 का हैं.

KKR टीम का मालिक कौन हैं –

  • शाहरुख़ खान
  • जूही चावला
  • जय मेहता
  • रेड चिली इंटरटेनमेंट

आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का मालिक कोई एक व्यक्ति नही है बल्कि यह शाहरुख़ खान, जूही चावला, रेड चिली इंटरटेनमेंट और जय मेहता की संयुक्त साझेदारी में हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

KKR टीम का मालिक कौन हैं?

आईपीएल की तीसरी सबसे सफल और दो बार की आईपीएल चैम्पियन टीम KKR (कोलकाता नाईट राइडर्स) टीम का मालिक कोई एक व्यक्ति नही हैं बल्कि यह चार लोगो की संयुक्त साझेदारी की टीम हैं जिसके चार संयुक्त साझेदारो में शाहरुख़ खान, जूही चांवला, रेड चिली इंटरटेनमेंट और जय मेहता हैं.

KKR टीम का आईपीएल में रिकार्ड?

KKR (कोलकाता नाईट राइडर्स) टीम आईपीएल चैम्पियन बनने वाली कुछ चुनिन्दा टीमो में से एक टीम हैं, KKR ने अबतक आईपीएल के पिछले 15 सीजन में से साल 2012 और 2014 की चैम्पियन टीम हैं, KKR ने अबतक आईपीएल में कुल 223 मैच खेले हैं जिसमे कोलकाता ने 114 मैच जीते हैं वही इस दौरान 109 मैच हारे भी हैं, कोलकाता का आईपीएल मैचो में जीत का प्रतिशन 51.56 हैं जो कि सभी अन्य टीमो में दूसरा सबसे अच्छा प्रतिशत हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment