नमस्कार दोस्तों, कोलकाता नाईट रायडर्स टीम आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम हैं, तो चलिए आज जानते हैं कोलकाता टीम का मालिक कौन-कौन है (kkr ka malik kaun hai) –
कोलकाता टीम का मालिक कौन है | kkr ka malik kaun hai
कोलकाता नाईट रायडर्स टीम के मालिक शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता हैं, शाहरुख़ खान की कंपनी “रेड चिली इंटरटेनमेंट” और जूही चावला और जय मेहता की मेहता ग्रुप के पास कोलकाता टीम के सारे शेयर हैं.
मालिक | कंपनी |
शाहरुख़ खान | रेड चिली इंटरटेनमेंट |
जूही चावला और जय मेहता | मेहता ग्रुप |
कोलकाता नाईट रायडर्स टीम के “55% शेयर रेड चिली इंटरटेनमेंट कंपनी के पास और 45% शेयर मेहता ग्रुप कंपनी” के पास हैं.
शाहरुख़ खान और जूही चावला प्रसिद्ध बालीवुड कलाकार हैं, जिसके कारण कोलकाता टीम को बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली हैं.
कोलकाता टीम की शुरुवात
साल 2008 में जब BCCI ने आईपीएल की घोषणा की, तब आठ टीम बनाई, जिसमें कोलकाता टीम को शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता ने 298 करोड़ रूपये में खरीद लिया.
साल | कीमत |
2008 | 298 करोड़ |
ये टीम उस समय की महँगी टीमों में से एक थी, यह टीम कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करती हैं, बाद में कोलकाता टीम आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम बनकर उभरी.
आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम
शुरू के 3 साल में कोलकाता टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पाई, लेकिन आईपीएल 2011 में कोलकाता टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह बना पाई.
- IPL 2012
- IPL 2014
वहीँ IPL 2012 और IPL 2014 को जितने में सफलता हासिल की और कोलकाता एक मजबूत बनकर सामने आई, उस समय गौतम गंभीर कोलकाता टीम के कप्तान थे.
3 बार फाइनल में जगह बनाई –
कोलकाता टीम फाइनल में 3 बार जगह बना चुकी हैं, कोलकाता टीम ने IPL 2012, IPL 2014 और IPL 2021 के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी.
- फाइनल
- IPL 2012
- IPL 2014
- IPL 2021
जिसमें कोलकाता टीम ने IPL 2012 और IPL 2014 को जितने में सफल हुई थी, वहीँ IPL 2021 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022
चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है
मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
सवाल-जवाब (FAQ)
KKR टीम के owner शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता हैं, शाहरुख़ की कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट के kkr टीम का 55% शेयर हैं, वहीँ जूही चावला और जय मेहता की कंपनी मेहता ग्रुप के पास kkr के 45% शेयर हैं.
आईपीएल में कोलकाता टीम के मालिक फिल्मस्टार शाहरुख़ खान, अभिनेत्री जुही चावला और बिजनेसमैन जय मेहता हैं, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट कोलकाता टीम का ज्यादा शेयर ख़रीदा हैं, इसके पास 55% शेयर हैं, वहीँ जुही चावला और उसके पति जय मेहता की कंपनी मेहता ग्रुप के पास कोलकाता टीम के 45% शेयर हैं. kkr ka owner kaun hai
कोलकाता टीम के मालिक कौन है