नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 53व मैच कोलकाता वर्सेस पंजाब टीम के बीच 08 मई दिन सोमवार को ईडन गार्डन मैदान में खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता पिच रिपोर्ट IPL 2023(KKR vs PBKS IPL aaj ka match pitch report) –
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता पिच रिपोर्ट IPL 2023 (KKR vs PBKS IPL aaj ka match pitch report) –
ईडन गार्डन मैदान में 8 मई की शाम कोलकाता और पंजाब टीम के बीच मैच खेला जायेगा.
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, यहाँ हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज
यह मैदान स्पिन गेंदबाज की भी बहुत मदद करता हैं, इस मैदान में स्पिन गेंदबाजो को अच्छा टर्न मिलता हैं.
इसके अलावा यहाँ रन भी अधिक बनते हैं, इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 235 रन हैं जो यह बताता हैं कि इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर भी बन सकते हैं साथ ही इस मैदान में रन चेस करना पहले बल्लेबाजी करने की अपेक्षा अच्छा माना जाता हैं.
कोलकाता ईडन गार्डन का मौसम –
बारिश | 20% |
दिन में तापमान | 39°C |
रात में तापमान | 29°C |
मैच के दिन ईडन गार्डन का मौसम बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं, इस दिन बारिश होने के संभावना केवल 20% बताई गई हैं.
वहीँ दिन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियम रहेगा, वहीँ रात में तापमान 29 डिग्री सेल्सियम रहेगा, जो मैच के हिसाब से बहुत अच्छा रहेगा.
इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 235
- टीम – चेन्नई
- विरोधी – कोलकाता
इस मैदान में सर्वोच्च आईपीएल स्कोर चेन्नई टीम का हैं, चेन्नई टीम ने आईपीएल के इस सीजन 2023 में कोलकाता टीम के खिलाफ 235 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 81 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 35 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 46 |
आईपीएल में इस मैदान में कुल 81 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली हैं वही यहाँ रन चेस करने वाली टीम ने 46 मैचो में जीत हासिल की हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
ईडन गार्डन कोलकाता की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए हैं, यहाँ बल्लेबाजो को बड़े स्कोर बनाने में बहुत मदद मिलती हैं, वहीँ स्पिन गेंदबाजो में इस मैदान में बहुत मदद मिलती हैं.
आज ईडन गार्डन कोलकाता का मौसम बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं, आज बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा. ईडन गार्डन कोलकाता की पिच बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी?
आज ईडन गार्डन कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.