नमस्कार दोस्तों, आज 6 अप्रैल गुरुवार को कोलकाता और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच हो रहा हैं, तो चलिए जानते हैं कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच किस चैनल पर आएगा (KKR vs RCB match kis channel par aayega) –
कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच किस चैनल पर आएगा (KKR vs RCB match kis channel par aayega)
कोलकाता और बैंगलोर का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
आज का मैच समय, मैदान –
आईपीएल में शाम के 7:30 बजे से है.
समय | शाम 7:30 बजे |
तारीख | 6 अप्रैल, गुरुवार |
मैदान | ईडन गार्डन, कोलकाता |
आज का आईपीएल का मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
कोलकाता vs बैंगलोर कुल मैच –
कुल मैच | 30 |
कोलकाता की जीत | 16 |
बैंगलोर की जीत | 14 |
कोलकाता और बैंगलोर टीम के बीच आईपीएल में कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता को 16 मैचो में और बैंगलोर को 14 मैचो में जीत मिली हैं.
सवाल-जवाब(FAQ) –
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के नए कप्तान युवा बल्लेबाज नितीश राणा हैं, नितीश राणा लंबे समय से कोलकाता टीम के लिए खेल रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं, फाफ डू प्लेसिस साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हैं, वे लंबे समय से बैंगलोर टीम के लिए खेल रहे हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के नए कप्तान कौन है?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।