नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में आज कोलकाता और हैदराबाद टीम के बीच खेला जायेगा, तो चलिये जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब है IPL 2023(KKR vs SRH ka match kab hai) –
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब है IPL 2023 (KKR vs SRH ka match kab hai)
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच मैच 14 अप्रैल शुक्रवार को हैं.
समय | शाम 7:30 बजे |
तारीख | 14 अप्रैल, शुक्रवार |
मैदान | ईडन गार्डन मैदान, कलकत्ता |
आज का शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.
आईपीएल का यह मैच ईडन गार्डन मैदान, कलकत्ता में खेला जाएगा.
इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
कोलकाता vs हैदराबाद कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 23 |
कोलकाता की जीत | 15 |
हैदराबाद की जीत | 08 |
कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच कोलकाता की टीम ने जीते हैं और 8 मैच हैदराबाद टीम ने जीते हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
सवाल जवाब (FAQ) –
भारतीय बल्लेबाजो में आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य के स्कोर पर आउट मनदीप सिंह हुआ हैं, मनदीप सिंह ने आईपीएल में 2010 से अबतक कुल 97 पारियों में बल्लेबाजी की हैं जिनमे मनदीप सिंह 15 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाला विदेशी खिलाडी कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार आलराउंडर सुनील नारायण हैं, सुनील नारायण ने आईपीएल में अबतक कुल 89 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. भारतीय बल्लेबाजो में आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पे आउट होने वाला बल्लेबाज कौन हैं?
आईपीएल में कौन विदेशी खिलाडी सबसे ज्यादा शून्य पर आउट हुआ हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
माय डिअर sir हम एक टीम बनायेगे तो कौन से प्लेयर ले और कप्तान और vc कप्तान किसे चुने प्लीज हेल्प
कमेंट करने के लिए धन्यवाद, टीम बनाने के लिए हमारें इस आर्टिकल को पढ़े – https://www.crickhindi.com/aaj-ka-ipl-match-ki-dream11-team/