कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कहां हो रहा है IPL 2023 | KKR vs SRH match kaha ho raha hai

नमस्कार दोस्तों, कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 में 4 मई को हैं, तो चलिए जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कहां हो रहा है IPL 2023(KKR vs SRH match kaha ho raha hai) –

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कहां हो रहा है IPL 2023 (KKR vs SRH match kaha ho raha hai)

aaj ka match kaun se stadium mein hai

कोलकाता और हैदराबाद का मैच राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में हो रहा हैं.

मैदान राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद
मैच हैदराबाद vs कोलकाता
तारीख 04 मई, गुरुवार
समय शाम 7:30 बजे

हैदराबाद वर्सेस कोलकाता का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान हैं.

आप इस मैच को टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर एयर मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर देख सकते हैं.

हैदराबाद वर्सेस कोलकाता आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 24
हैदराबाद जीता 09
कोलकाता जीता 15

आईपीएल में अबतक हैदराबाद और कोलकाता टीम के बीच 24 मैच खेले गए हैं जिसमे 9 मैच हैदराबाद टीम ने जीते हैं वही 15 मैच कोलकाता टीम ने जीते हैं.

आज का मैच चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब(FAQ) –

आईपीएल 2023 कहाँ देखे?

आईपीएल 2023 को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर टीवी में हिंदी कमेंट्री के साथ देखा जा सकता हैं वही इसे मोबाइल में जिओ सिनेमा एप पर भी देखे जा सकते हैं, वहीँ इस बार आईपीएल को अलग-अलग 12 भाषाओँ में आईपीएल का प्रसारण हो रहा हैं.

ईडन गार्डन मैदान किस टीम का घरेलू मैदान हैं?

ईडन गार्डन मैदान जो कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा मैदान हैं यह आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का घरेलू मैदान हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।