नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में 4 मई गुरुवार के दिन हैदराबाद vs कोलकाता टीम के बीच मैच हुवा, तो चलिये जानते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच में कौन जीतेगा IPL 2023(KKR vs SRH match kaun jitega) –
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच में कौन जीतेगा IPL 2023 (KKR vs SRH match kaun jitega) –
हैदराबाद vs कोलकाता आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 24 |
हैदराबाद जीता | 09 |
कोलकाता जीता | 15 |
आईपीएल में अबतक हैदराबाद और कोलकाता टीम के बीच 24 मैच खेले गए हैं जिसमे 9 मैच हैदराबाद टीम ने जीते हैं वही 15 मैच कोलकाता टीम ने जीते हैं, तो यहाँ कोलकाता टीम आगे हैं.
- भविष्यवाणी विजेता – कोलकाता
तो आंकड़ो के हिसाब से देख जाएँ तो कोलकाता टीम आगे हैं और कोलकाता टीम इस मैच को जीत सकती हैं.
हैदराबाद vs कोलकाता मैच, समय और मैदान –
मैच | हैदराबाद vs कोलकाता |
तारीख | 04 मई, गुरुवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद |
हैदराबाद वर्सेस कोलकाता का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान हैं.
आप इस मैच को टीवी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर एयर मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर देख सकते हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के 9वे संस्करण साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में खेलते हुए अपना एक मात्र आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं.
आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के खिलाफ 23 अप्रैल 2017 को खेले गए मैच में बनाया था जहाँ उसने मात्र 49 रन बनांते हुए आलआउट हो गई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने किसकी कप्तानी में अपना एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं?
आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर किस टीम का हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
कोलकाता और हैदराबाद का मैच हैदराबाद टीम ने 23 रनों से जीता हैं.
विजेता | हैदराबाद, 23 रनों से |
हैदराबाद | 228/4 |
कोलकाता | 204/7 |
इस मैच में हैदराबाद टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट पर 228 रन बना लिए.
जवाब में कोलकाता टीम 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 204 रन ही बना पाई और हैदराबाद ने इस मैच को 23 रनों से जीत लिया.
मैन ऑफ द मैच –
- हैरी ब्रूक
- रन – 100
कल हैदराबाद टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को मैन ऑफ द मैच मिला, हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के लगाकर 100 रन बनाये हैं.