कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट | Kolkata Knight Riders khiladi list IPL 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने 22 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Kolkata Knight Riders khiladi list IPL 2023) में कौन कौन से खिलाडी शामिल हैं –

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Kolkata Knight Riders khiladi list IPL 2023)

कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट

आईपीएल में 02 बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में आईपीएल के 16वे संस्करण के लिए अपने स्क्वाड में कुल 22 खिलाडियों को रखा हैं.

इनमे से 14 खिलाडी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के रिटेन खिलाडी हैं जिनमे 3 ट्रेड खिलाडी भी शामिल हैं, वही 8 खिलाडियों को टीम ने मिनी ऑक्सन से टीम में शामिल किया हैं.

कोलकाता के रिटेन खिलाडी – 1. श्रेयश अय्यर 2. वेंकटेश अय्यर 3. नितीश राणा 4. रिंकू सिंह 5. वरुण चक्रवर्ती 6. टीम साउथी 7. उमेश यादव 8. आंद्रे रसल 9. सुनील नारायण 10. अनुकूल रॉय 11. हर्षित राणा 12. रहमनुल्लाह गुरबाज 13. शार्दुल ठाकुर 14. लौकी फर्गुसन

कोलकाता के 5 नए खिलाडी – 1. डेविड विसे(नामीबिया – 1 करोड़) 2. N जगदीशन(भारत – 90 लाख) 3. वैभव अरोड़ा(भारत – 60 लाख 4. सुयश शर्मा(भारत – 20 लाख) 5. कुलवंत खेजरोलिया(भारत – 20 लाख) 6. लिट्टन दास(बांग्लादेश – 50 लाख) 7. शाकिब अल हसन(बांग्लादेश – 1.5 करोड़) 8. मनदीप सिंह

आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की 22 सदस्यीय स्क्वाड को नीचे टेबल में बताया गया हैं –

खिलाडी रोल
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज (कप्तान)
वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज
नितीश राणा बल्लेबाज
रिंकू सिंह बल्लेबाज
N जगदीशन बल्लेबाज
मनदीप सिंह बल्लेबाज
अनुकूल रॉय आलराउंडर
आंद्रे रसल आलराउंडर
सुनील नारायण आलराउंडर
शाकिब अल हसन आलराउंडर
डेविड विसे आलराउंडर
रहमनुल्लाह गुरबाज विकेट कीपर
लिट्टन दास विकेट कीपर
टीम साउथी गेंदबाज
उमेश यादव गेंदबाज
लौकी फर्गुसन गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर गेंदबाज
हर्षित राणा गेंदबाज
वैभव अरोड़ा गेंदबाज
कुलवंत खेजरोलिया गेंदबाज
सुयश शर्मा गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज

1. श्रेयस अय्यर –

भारतीय क्रिकेट टीम में दाये हाथ के मिडिलआर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जो कि कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान हैं और वे टीम के रिटेन खिलाडी हैं, श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

2. वेंकटेश अय्यर –

वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के आलराउंडर हैं जो मध्यम गति से गेंदबाजी करने के साथ साथ टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, वेंकटेश अय्यर लम्बे लम्बे शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं कोलकाता टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया हैं.

3. नितीश राणा –

नितीश राणा बाये हाथ के मिडिलआर्डर बल्लेबाज हैं और वे भी कोलकाता टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, कोलकाता ने नितीश राणा को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

4. रिंकू सिंह –

रिंकू सिंह भी राणा की तरह बाये हाथ के मिडिलआर्डर बल्लेबाज हैं और वे भी कोलकाता टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, कोलकाता टीम ने उन्हें 55 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.

5. मनदीप सिंह –

मनदीप सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये की बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया हैं, मनदीप सिंह दाये हाथ के मिडिलआर्डर बल्लेबाज हैं.

6. N जगदीशन –

दाये हाथ के बल्लेबाज N जगदीशन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने मिनी ऑक्सन में 90 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

7. आंद्रे रसल –

कैरिबियन पॉवर आंद्रे रसल कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में एक रिटेन खिलाडी हैं, आंद्रे रसल को कोलकाता टीम ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन रखा हैं, आंद्रे रसल दाये हाथ का आलराउंडर हैं जो डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के साथ साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं.

8. अनुकूल रॉय –

अनुकूल रॉय एक आलराउंडर खिलाडी हैं जो गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी करते हैं, अनुकूल रॉय कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के एक रिटेन प्लेयर हैं जिसे कोलकाता ने 20 लाख रुपये देकर रिटेन किया हैं.

9. सुनील नारायण –

सुनील नारायण भी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में एक रिटेन प्लेयर हैं जो टीम के प्रमुख आलराउंडर हैं, वेस्टइंडीज़ का यह खिलाडी अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, कोलकाता टीम ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

10. शाकिब अल हसन –

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाडी हैं जो बाये हाथ के स्पिन गेंदबाज के साथ साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने शाकिब को दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में 1.5 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया हैं.

11. डेविस विसे –

नामीबिया के आलराउंडर खिलाडी डेविड विसे को कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 1 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं, डेविस विसे तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं.

12. रहमनुल्लाह गुरबाज –

रहमनुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के दाये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिसे कोलकाता की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स टीम से ट्रेड के जरिये टीम में शामिल किया हैं.

13. लिट्टन दास –

लिट्टन दास भी एक विदेशी खिलाडी हैं जो बांग्लादेश टीम में दाये हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लिट्टन दास को कोलकाता की टीम ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये में ख़रीदा हैं.

14. टीम साउथी –

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और दाये हाथ के तेज गेंदबाज टीम साउथी कोलकाता टीम के रिटेन खिलाडी हैं, जिसे कोलकाता ने 1.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

15. उमेश यादव –

भारतीय खिलाडी उमेश यादव दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वे कोलकाता टीम में रिटेन खिलाडी हैं जिसे टीम ने 2 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

16. लौकी फर्गुसन –

न्यूजीलैंड के खिलाडी लौकी फर्गुसन दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाईटन्स टीम के हिस्सा थे, कोलकाता टीम ने लौकी फर्गुसन को गुजरात टीम से ट्रेड के माध्यम से अपने टीम में शामिल किया हैं.

17. शार्दुल ठाकुर –

पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने ट्रेड करके टीम में शामिल किया हैं, शार्दुल दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं जी निचले क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.

18. हर्षित राणा –

हर्षित राणा कोलकाता टीम के गेंदबाज हैं और उन्हें कोलकाता ने 20 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.

19. वैभव अरोड़ा –

वैभव अरोड़ा एक भारतीय खिलाडी हैं जो टीम में तेज गेंदबाजी करते हैं, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने वैभव अरोड़ा को दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 60 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

20. कुलवंत खेजरोलिया –

कुलवंत खेजरोलिया एक गेंदबाज हैं और उन्हें कोलकाता टीम ने मिनी ऑक्सन में 20 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

21. सुयश शर्मा –

सुयश शर्मा जो कि एक गेंदबाज हैं को कोलकाता नाईट राइडर्स ने मिनी ऑक्सन में लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.

22. वरुण चक्रवर्ती – 

वरुण चक्रवर्ती दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और वे कोलकाता टीम में रिटेन प्लेयर हैं, कोलकाता नाईट राइडर्स ने वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में कितने खिलाडियों को ट्रेड से टीम में शामिल किया हैं?

आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए 03 खिलाडियों को ट्रेड के माध्यम से टीम में शामिल किया हैं जिसमे से पहला खिलाडी शार्दुल ठाकुर हैं जिसे कोलकाता टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड करके टीम में शामिल किया हैं वही दूसरा खिलाडी लौकी फर्गुसन और तीसरा खिलाडी रहमनुल्लाह गुरबाज हैं जिसे कोलकाता ने क्रमशः गुजरात टाईटन्स और दिल्ली की टीम से ट्रेड करके टीम में शामिल किया हैं.

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान कौन हैं?

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने अपनी टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया हैं अय्यर पिछले आईपीएल सीजन में भी कोलकाता टीम के कप्तान थे, कोलकाता की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया हैं, आईपीएल 2022 से पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हुआ करते थे, अय्यर की ही कप्तानी में दिल्ली ने साल 2020 फाइनल तक का सफ़र तय किया था.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।