कोलकाता वर्सेस लखनऊ मैच कौन जीता IPL 2023 | Kolkata vs Lucknow match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 20 मई शनिवार के दिन कोलकाता और लखनऊ टीम के बीच 1 बेहतरीन मुकाबला हुवा, तो चलिए जानते हैं कोलकाता वर्सेस लखनऊ मैच कौन जीता IPL 2023 (Kolkata vs Lucknow match kon jeeta) – 

कोलकाता वर्सेस लखनऊ मैच कौन जीता IPL 2023 (Kolkata vs Lucknow match kon jeeta) – 

Kolkata vs Lucknow match kon jeeta

कोलकाता वर्सेस लखनऊ का मैच लखनऊ टीम 1 रन से जीत चुकी हैं.

विजेता  लखनऊ, 1 रन से
लखनऊ का स्कोर  176/8
कोलकाता का स्कोर  175/7

कल के मैच में लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 6 विकेट खोकर 175 रन ही बना पाई और इस मैच को लखनऊ टीम ने 1 रन से जीत लिया.

मैन ऑफ द मैच –

  • निकोलस पूरण
  • रन – 58

इस मैच में मैन ऑफ द मैच लखनऊ टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरण को मिला, निकोलस पूरण ने इस मैच में 30 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 58 रन बनाये.

कलकत्ता vs लखनऊ का मैच चैनल – 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल 2023 से आईपीएल 2027 तक कुल कितने मैच होंगे?

IPL 2023 से IPL 2027 तक कुल 410 मैच खेले जाएंगे, जिसमें IPL 2023 और IPL 2024 में कुल 74-74 मैच खेले जाएंगे, वहीँ IPL 2025 और IPL 2026 में 84-84 मैच खेले जाएंगे, वहीँ IPL 2027 में कुल 94 मैच खेले जाएंगे.

भविष्य में आईपीएल कितने दिनों का होगा?

BCCI आईपीएल को लंबा करने वाला हैं, जिसमें IPL 2023 और 2024 में 74 मैच के कारण 60-60 दिनों का मैच खेला जाएगा, वहीँ IPL 2025 और IPL 2026 में लगभग 70-70 दिनों का खेल होगा, वहीँ IPL 2027 में कुल 94 मैच हैं, जिसके कारण आईपीएल 80 दिनों का हो सकता हैं, इस दौरान कुल 410 मैच खेले जाएंगे, वहीँ टीमों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

  • टॉस विजेता – कोलकाता
  • निर्णय – गेंदबाजी

आज के मैच में टॉस कोलकाता टीम ने जीता हैं, कोलकाता टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.

कोलकाता vs लखनऊ का मैच समय मैदान – 

कोलकाता और लखनऊ का मैच शाम 7:30 बजे से हैं.

मैच कलकत्ता vs लखनऊ
समय  शाम 7:30 बजे
तारीख 20 मई, शनिवार
मैदान ईडन गार्डन, कोलकाता

यह मैच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा.

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता टीम का घरेलु मैदान हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और जिओ सिनेमा एप पर दिखाया जाएगा.

कलकत्ता vs लखनऊ आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 2
कलकत्ता की जीत 0
लखनऊ की जीत 2

आईपीएल में कोलकाता और लखनऊ के बीच अबतक सिर्फ 2 मैच हुए हैं, जिसमें लखनऊ को दोनों मैचो में जीत हासिल हुई हैं.