लसिथ मलिंगा बने हैट्रिक किंग, पूरा किया टी-20 में 100 विकेट

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लसिथ मलिंगा ने एक और हैट्रिक (lasith malinga bane hattrick king)अपने नाम किया जिसके बदौलत श्रीलंका ने अंतिम टी- 20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रनों से जीत दर्ज की| हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने 3 में से 2 मैच जीतकर पहले ही टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली थी पर अंतिम मैच में मलिंगा की गेंदबाजी शानदार थी |

लसिथ मलिंगा बने हैट्रिक किंग, पूरा किया टी-20 में 100 विकेट – 

lasith malinga bane hattrick king

मलिंगा ने इस मैच के तीसरे ओवर की अंतिम 4 गेंदों में लगातार 4 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने अपने नाम कुछ रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए |

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में मलिंगा ने 6 रन देकर 5 विकेट लिए|इससे कम रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड सिर्फ 2 गेंदबाजों के नाम है,रंगना हेराथ और राशीद खान जिन्होंने 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे |मलिंगा ने टी 20 में दूसरी बार 5 विकेट लिया है |

मलिंगा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर में 2 बार लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाए हैं और ऐसा करने वाले वो एकमात्र गेंदबाज हैं|

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मे पूरे किए 100 – 100 विकेट – 

मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट,वनडे और टी-20 ) में 100 विकेट लेने वाले विश्व के पहले और एकलौते गेंदबाज बन गए हैं|मलिंगा ने टेस्ट में 101,वनडे में 338 और टी-20 में 104 विकेट लिए हैं|

मलिंगा ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पांचवीं बार हैट्रिक ली है,उनके नाम वनडे में 3 और टी-20 में 2 हैट्रिक दर्ज है|मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 बार हैट्रिक लेने वाले विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं|

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 में उन्होंने टी-20 में अपना 100 विकेट पूरा किया|मलिंगा टी-20 में 100 विकेट लेने वाले विश्व के एकमात्र गेंदबाज बन गए है|

इसे भी पढ़े – आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम