लीजेंड्स लीग क्रिकेट शेड्यूल 2023 | Legends League Cricket 2023 schedule in hindi

नमस्कार दोस्तों, कतर के दोहा शहर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 खेला जा रहा हैं, जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की टीम खेल रही हैं, तो चलिए जानते हैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट शेड्यूल 2023 के बारें में – 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट शेड्यूल 2023 (Legends league cricket schedule 2023)

Legends League Cricket 2023 schedule

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का पहला मैच 10 मार्च को शुरू होगा, वहीँ 20 मार्च को खत्म होगा, यह लीग वेस्ट इंग्लैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम, दोहा कतर में हो रहा हैं.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 शेड्यूल – 

तारीख  टीम  समय  मैदान
14 मार्च इंडिया महाराज vs एशिया लायंस रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
15 मार्च इंडिया महाराज vs वर्ल्ड जायंट्स रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
16 मार्च वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
18 मार्च ??? vs ??? रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
20 मार्च ??? vs ??? रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की शुरुवात 10 मार्च से है, वहीँ फाइनल मैच 20 मार्च को होगा, इसमें कुल 8 मैच खेले जाएंगे.

जिसमें 6 लीग मैच होंगे वहीँ 1 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच होगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 सिर्फ 1 मैदान में ही होगा, जो वेस्ट इंग्लैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा.

इस लीग में सभी मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे.

इंडिया महाराजा का का मैच – 

इंडिया महाराजा का मैच 14 मार्च और 15 मार्च को रविवार के दिन है, यह मैच रात 8 बजे होगा.

तारीख 14 मार्च, 15 मार्च
समय  रात 8 बजे
मैदान वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा

यह दोनों मैच वेस्ट इंग्लैंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में होगा, जो कतर में हैं.

यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर आएगा.

वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में इसे आप हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इंडिया महाराजा का मैच है?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इंडिया महाराजा का मैच 14 और 15 मार्च को हैं, इस श्रृंखला का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 टीवी चैनल पर और हॉटस्टार एप पर किया हैं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 10 मार्च से शुरू हुवा था, जो 20 मार्च तक चलेगा

आज किसका मैच होने वाला है?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में आज इंडिया महाराजा और एशिया लायंस का मैच होने वाला हैं, इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।