नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 7 अप्रैल शनिवार को लखनऊ और हैदराबाद हैं, आज इस आर्टिकल में बाते करेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच पिच रिपोर्ट IPL 2023 (LGS vs SRH match pitch report) –
लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच पिच रिपोर्ट (LGS vs SRH ka match pitch report)
लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच 7 अप्रैल को शाम 7:30 बजे भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा.
श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ की पिच काली मिट्टी की पिच हैं, जिसमें तेज गेंदबाजों को अधिक बाउंस मिलता हैं, वहीँ बल्लेबाजों को भी इस मैदान में लंबे-लंबे शॉट लगाने में बड़ी आसानी होती हैं.
- अनुकुल – तेज गेदबाज, बल्लेबाज
लखनऊ के इस मैदान में रन चेस करना थोडा मुश्किल होता हैं क्योकि पिच समय के साथ थोडा धीमी होने लगती हैं.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 6 |
पहली बैटिंग से जीत | 5 |
दूसरी बैटिंग से जीत | 1 |
इस मैदान में कुल 6 आईपीएल मैच खेले गए हैं इस दौरान पहले बैंटिंग करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं वही बाद में बैंटिंग करने वाली टीम ने केवल 1 ही मैच जीत पाई हैं.
वही इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन हैं.
अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम का मौसम –
अधिकतम तापमान |
34°C
|
न्यूनतम तापमान | 20°C |
बारिश की सम्भावना | 0% |
श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ में बारिश की सम्भावना बिल्कुल भी नहीं हैं.
वहीँ दिन में तापमान 34°C रहेगा और रात में 20°C रहेगा जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
लखनऊ vs हैदराबाद मैच रिकार्ड –
कुल मैच | 01 |
लखनऊ की जीत | 01 |
हैदराबाद की जीत | 00 |
लखनऊ और हैदराबाद टीम के बीच आईपीएल में अबतक केवल 1 मैच खेला गया हैं जिसमे लखनऊ की टीम ने जीत हासिल किया था.
लखनऊ और सवाल-जवाब (FAQ)-
आईपीएल 2023 में इस बार एक नये नियम को शामिल किया गया हैं इस नए नियम को इम्पैक्ट सबस्टीट्युट कहाँ जाता हैं, नए नियम का मतलब, मैच में खेल रही टीम मैच के दौरान अपने एक खिलाडी को सबस्टीट्युट(बदलकर) करते हुए एक नए खिलाडी को मैदान में उतार सकती हैं इस नए नियम के आने से मैच खेल रही टीम को एक एक्स्ट्रा खिलाडी मिल जाता हैं जो उस मैच का इम्पैक्ट प्लेयर कहलाता हैं.
आईपीएल 2023 की शुरुवात 31 मार्च 2023 को शुरू हो गई हैं इस सीजन आईपीएल में पहला मैच गत चैम्पियन गुजरात टाईटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच खेला गया जहाँ गुजरात ने चेन्नई को हराते हुए आईपीएल 2023 में जीत के साथ आगाज किया हैं इस मैच में मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड गुजरात के गेंदबाज राशिद खान को दिया गया, राशिद ने इस मैच में कम रन खर्च करते हुए चेन्नई के 2 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 2023 का नया नियम इम्पैक्ट प्लेयर का क्या मतलब हैं?
आईपीएल 2023 का पहला मैंन ऑफ द मैच किसको मिला?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।