नमस्कार दोस्तों, टाटा आईपीएल 2023 में आज 1 अप्रैल शनिवार को आईपीएल में लखनऊ और दिल्ली टीम के बीच मैच हैं, तो चलिए जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच कौन जीता (LSG vs DC match kaun jitega) –
लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच कौन जीता (LSG vs DC match kaun jitega)
लखनऊ और दिल्ली का मैच लखनऊ टीम 50 रनों से जीत चुकी हैं.
विजेता | लखनऊ, 50 रनों से |
लखनऊ | 193/6 |
दिल्ली | 143/9 |
इस मैच में लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 193 रन बनाये.
जवाब में लक्ष्य का पिछा करते हुए दिल्ली टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना पाई.
इस तरह से लखनऊ टीम आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच जीत चुकी हैं.
मैन ऑफ द मैच –
- मार्क वुड
- विकेट – 5
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच लखनऊ के खिलाड़ी मार्क वुड को मिला, मार्क वुड ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट लिए.
आईपीएल का अगला मैच –
मैच | हैदराबाद vs राजस्थान |
समय | दोपाहर 3:30 बजे |
दिन | 2 अप्रैल, रविवार |
मैदान | हैदराबाद |
2 अप्रैल को खेला जाने वाला पहला मैच हैदराबाद vs राजस्थान टीम के बीच खेला जायेगा, यह मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा.
इस दोनों मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर हिंदी में देख सकते हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2023 की शुरूवात 31 मार्च को हुवा था, वहीँ इसका फाइनल मैच 28 मई तक चलेगा, आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच हैं.
आईपीएल 2023 स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित होगा, वहीँ मोबाइल में जिओ सिनेमा एप पर दिखाया जाएगा. आईपीएल 2023 कब तक चलेगा?
आईपीएल 2023 किसमें प्रसारित होगा?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.