लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2023 | LSG vs CSK match kon kon khiladi khelega

नमस्कार दोस्तों, आज 3 अप्रैल सोमवार को लखनऊ vs चेन्नई टीम का मैच हैं, तो चलिए जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (LSG vs DC match kon kon khiladi khelega) – 

लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (LSG vs CSK match kon kon khiladi khelega)

LSG vs CSK match kon kon khiladi khelega

लखनऊ टीम प्लेइंग इलेवन –

  • के एल राहुल(कप्तान)
  • काइल मायर्स
  • मार्कस स्टोनिस
  • दीपक हुडा
  • क्रुनाल पंड्या
  • निकोलस पूरन(विकेटकीपर)
  • आयुष बदोनी
  • मार्क वुड
  • जयदेव उनादकट
  • रवि बिश्नोई
  • आवेश खान

चेन्नई टीम के खिलाड़ी – 

  • डिवोन कोनवे
  • ऋतुराज गायकवाड
  • मोईन अली
  • बेन स्टोक्स
  • अम्बाती रायडू
  • MS धोनी(कप्तान,विकेटकीपर)
  • मिसेल सेंटनर
  • शिवम् दुबे
  • रविन्द्र जडेजा
  • दीपक चाहर
  • राजवर्धन हंगरगेकर

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल 2022 कौन सी टीम जीता था?

आईपीएल 2022 जो कि आईपीएल का 15वा संस्करण था, आईपीएल ट्रॉफी 2022 की नई टीम गुजरात टाईटन्स ने जीती हैं, आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात की टीम दूसरी टीम हैं इससे पहले राजस्थान ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीता था.

आईपीएल 2023 में आईपीएल का कौन सा संस्करण खेले जा रहे हैं?

आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में की गई थी तब से लेकर प्रत्येक साल आईपीएल का आयोजन होता आया हैं, साल 2023 में खेला जा रहा आईपीएल, यह आईपीएल का 16वा सस्करण हैं जिसमे पहला मैच गुजरात टाईटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच खेला गया था.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

दिल्ली टीम प्लेइंग इलेवन –

  • पृथ्वी शॉ
  • डेविड वार्नर(कप्तान)
  • मिचेल मार्श
  • रिली रोसों
  • सरफराज खान(विकेटकीपर)
  • रोवमन पॉवेल
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • चेतन सकारिया
  • खलील अहमद
  • मुकेश कुमार

आज का मैच समय, मैदान, रिकॉर्ड – 

मैच लखनऊ vs दिल्ली
समय शाम 7:30 बजे
दिन 1 अप्रैल, शनिवार
मैदान लखनऊ

आज का पहला मैच अटल विहारी बाजपेई स्टेडियम, लखनऊ मैदान में हैं.

 यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जायेगा.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर दिखाया जाएगा.

लखनऊ vs दिल्ली कुल मैच – 

कुल आईपीएल मैच  2
लखनऊ की जीत  2
दिल्ली की जीत  0

लखनऊ और दिल्ली टीम के बीच आईपीएल में सिर्फ 2 मैच खेल गए हैं, जिसमें दोनों में लखनऊ को जीत हासिल हुई हैं.