लखनऊ आईपीएल टीम का मालिक कौन है | Lucknow ipl team ke malik kaun hai

नमस्कार दोस्तों, अभी हाल ही में आईपीएल में लखनऊ टीम को शामिल किया गया, लखनऊ टीम के मालिक ने बहुत बड़ी कीमत देकर इस टीम को ख़रीदा हैं, तो चलिए जानते हैं, लखनऊ आईपीएल टीम का मालिक कौन है (Lucknow IPL team ke malik kaun hai) – 

ईपीएल टीम का मालिक कौन है (Lucknow ipl team ke malik kaun hai) – 

lucknow ipl team ke malik kaun hai
lucknow ipl team ke malik kaun hai
संजीव गोयनका आरपीएसजी ग्रुप

लखनऊ आईपीएल टीम का मालिक संजीव गोयनका हैं, संजीव गोयनका आरपीएसजी ग्रुप कंपनी के मालिक हैं, लखनऊ टीम उत्तरप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. 

कौन हैं संजीव गोयनका – 

संजीव गोयनका कलकत्ता के एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जो RPSG ग्रुप के मालिक हैं. 

फोब्स पत्रिका के अनुसार संजीव गोयनका की कुल संपत्ति 2.8 बिलियन डॉलर हैं, मतलब भारतीय मुद्रा में 20600 करोड़ रुपए, फार्च्यून वेबसाइट के अनुसार वे भारत के 80वे सबसे अमिर आदमी हैं. 

संजीव गोयनका का जन्म 29 जनवरी 1961 में हुवा था, वे भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, साल 2011 में उन्होंने RPSG ग्रुप को बनाया था. 

RPSG ग्रुप बहुत कम समय में ही सफलता की बुलंदियों को छु लिया, RPSG में RP का मतलब हैं “राम प्रसाद गोयनका”, जो संजीव गोयनका के पिताजी हैं, वहीँ SG का मतलब हैं “संजीव गोयनका”

RPSG ग्रुप कंपनी की कुल कीमत 47405 करोड़ रूपये हैं, वहीँ इस ग्रुप में 50000 से ज्यादा लोग काम करते हैं, इस कंपनी में 1000 से ज्यादा लोगों का शेयर हैं. 

RPSG ग्रुप बिजली के सामान, IT सर्विस, मनोरंजन, मिडिया, खेल और शिक्षा के छेत्र में बिजनेस करती हैं. 

लखनऊ टीम की कीमत – 

  • 7090 करोड़ रूपये

लखनऊ टीम की कीमत 7090 करोड़ रूपये हैं, संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम को 250% ज्यादा बोली लगाकर ख़रीदा हैं. 

BCCI ने शुरू में लखनऊ टीम की कीमत 2000 करोड़ रुपए तय की गई थी, लेकिन संजीव गोयनका ने बोली लगाकर लखनऊ टीम पुरे 7090 करोड़ रूपये में खरीद लिया. 

आईपीएल की सबसे महँगी टीम – 

लखनऊ टीम 7090 करोड़ रूपये के साथ आईपीएल की सबसे महँगी टीम बन गई हैं, वहीँ अहमदाबाद की 5625 करोड़ रूपये के साथ आईपीएल की दूसरी सबसे महँगी टीम बन चुकी हैं. 

जब साल 2008 में आईपीएल शुरू हुवा था, तब मुकेश अंबानी ने मुंबई इंडियंस टीम को लगभग 480 करोड़ रूपये में ख़रीदा था. 

संजीव गोयनका की पुरानी आईपीएल टीम – 

संजीव गोयनका की पुरानी आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट हैं, पुणे टीम आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 ही खेल पाई थी, उसके बाद टीम को खत्म कर दिया गया था. 

  • राइजिंग पुणे सुपरजायंट

पुणे टीम ने IPL 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी, फाइनल में उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस टीम के साथ हुवा था, जिसमें मुंबई ने पुणे टीम को सिर्फ 1 रन से हराया था. 

इसे भी पढ़े –

आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022

चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है

मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है

कोलकाता टीम का मालिक कौन है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है

दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।