नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की दो नई टीमो में से एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपने टीम स्क्वाड बना ली हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने टीम स्क्वाड में कुल 24 खिलाडियों को शामिल किया हैं, आज इस आर्टिकल में लखनऊ टीम के बारे में बात करते हुए जानेंगे कि लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Lucknow Super Giants khiladi list IPL 2023) –
लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी 2023 लिस्ट (Lucknow Super Giants khiladi list IPL 2023)
आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम बना ली हैं, लखनऊ ने टीम में कुल 24 खिलाडियों को शामिल किया हैं जिसमे से 17 खिलाडी भारतीय हैं व 7 विदेशी खिलाडी हैं.
लखनऊ ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन से पहले अपने 14 खिलाडियों को टीम में रिटेन किया था वही 10 खिलाडियों को मिनी ऑक्सन में बोली के जरिये टीम में शामिल किया हैं, इन 10 नए खिलाडियों में से 6 खिलाडी भारतीय और 4 विदेशी हैं.
लखनऊ टीम में आईपीएल 2023 के लिए रिटेन खिलाडी – 1. KL राहुल 2. क्विंटन डिकोक 3. मनन वोहरा 4. रवि बिश्नोई 5. मोहसिन खान 6. मयंक यादव 7. आवेश खान 8. मार्कस स्टोनिस 9. काइल मायर्स 10. कर्ण शर्मा 11. कृष्णप्पा गौतम 12. आयुष बदोनी 13. क्रुनाल पंड्या 14. दीपक हुडा.
लखनऊ टीम में आईपीएल 2023 के लिए टीम के नए खिलाडी – 1. निकोलस पूरन 2. जयदेव उनादकट 3. यश ठाकुर 4. रोमारियो शेपर्ड 5. डेनियल सैम्स 6. अमित मिश्रा 7. प्रेरक मांकड़ 8. स्वप्निल सिंह 9. नवीन उल हक 10. युधवीर चरक.
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की 24 सदस्यीय स्क्वाड और उनके प्राइस को नीचे टेबल में बताया गया हैं –
खिलाडी | रोल |
KL राहुल | बल्लेबाज (कप्तान) |
मनन वोहरा | बल्लेबाज |
क्विंटन डिकोक | विकेट कीपर |
निकोलस पूरन | विकेट कीपर |
काइल मायर्स | आलराउंडर |
मार्कस स्टोनिस | आलराउंडर |
क्रुनाल पंड्या | आलराउंडर |
कर्ण शर्मा | आलराउंडर |
दीपक हुडा | आलराउंडर |
आयुष बदोनी | आलराउंडर |
कृष्णप्पा गौतम | आलराउंडर |
रोमारियो शेपर्ड | आलराउंडर |
डेनियल सैम्स | आलराउंडर |
प्रेरक मांकड़ | आलराउंडर |
स्वप्निल सिंह | आलराउंडर |
युधवीर चरक | आलराउंडर |
रवि बिश्नोई | गेंदबाज |
मोहसिन खान | गेंदबाज |
मयंक यादव | गेंदबाज |
आवेश खान | गेंदबाज |
जयदेव उनादकट | गेंदबाज |
यश ठाकुर | गेंदबाज |
अमित मिश्रा | गेंदबाज |
नवीन उल हक | गेंदबाज |
1. KL राहुल –
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज KL राहुल जो कि पिछले आईपीएल सीजन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान थे इस साल भी उन्हें ही कप्तानी का जिम्मा सौपा गया हैं.
KL राहुल दाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं और जरुरत पड़ने पर विकेट कीपिंग करने की क्षमता भी रखते हैं, लखनऊ टीम ने KL राहुल को IPL 2023 के लिए 17 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था.
2. क्विंटन डिकोक –
क्विंटन डिकोक दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, लखनऊ टीम ने क्विंटन डिकोक को आईपीएल 2023 में अपने रिटेन खिलाडियों में शामिल किया हैं, डिकोक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ में रिटेन किया हैं.
बाये हाथ का यह खिलाडी क्विंटन डिकोक लखनऊ टीम में विकेट कीपिंग के साथ साथ ओपनर की भूमिका भी निभाते हैं.
3. मनन वोहरा –
मनन वोहरा दाये हाथ के भारतीय बल्लेबाज हैं जिसे लखनऊ टीम ने 20 लाख रुपये देकर टीम में रिटेन रखा हैं.
4. निकोलस पूरन –
वेस्टइंडीज़ के विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ टीम ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 16 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया हैं.
5. काइल मायर्स –
कैरिबियन खिलाडी काइल मायर्स बाये हाथ के आलराउंडर हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने काइल मायर्स को आईपीएल 2023 के लिए अपने रिटेन खिलाडियों में शामिल किया हैं, मायर्स को लखनऊ ने 50 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.
6. मार्कस स्टोनिस –
आस्ट्रेलिया के खतरनाक आलराउंडर मार्कस स्टोनिस लखनऊ टीम के रिटेन खिलाडियों में शामिल हैं, दाये हाथ के आलराउंडर मार्कस स्टोनिस को लखनऊ ने 9.2 करोड़ रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
7. क्रुनाल पंड्या –
बाये हाथ के स्पिन आलराउंडर क्रुनाल पंड्या भी लखनऊ टीम के रिटेन खिलाडी हैं, लखनऊ ने क्रुनाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपये के साथ रिटेन किया हैं.
8. कर्ण शर्मा –
कर्ण शर्मा लखनऊ के रिटेन खिलाडी हैं, रणजी क्रिकेट के इस आल राउंडर खिलाडी को लखनऊ ने 20 लाख रुपये देते हुए टीम में रिटेन रखा हैं.
9. दीपक हुडा –
दीपक हुडा भारतीय क्रिकेट टीम में दाये हाथ के स्पिन आलराउंडर हैं जिसे लखनऊ ने आईपीएल 2023 के लिए 5.75 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन किया हैं.
10. आयुष बदोनी –
आयुष बदोनी भी लखनऊ टीम में आलराउंडर खिलाडी हैं, आयुष बदोनी को लखनऊ ने 20 लाख रुपये में रिटेन किया हैं.
11. कृष्णप्पा गौतम –
कृष्णप्पा गौतम दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज के साथ साथ मध्यक्रम के एक विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं, कृष्णप्पा गौतम को लखनऊ ने 90 लाख रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
12. रोमारियो शेपर्ड –
कैरिबियाई खिलाडी रोमारियो शेपर्ड दाये हाथ के आलराउंडर हैं जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, वेस्टइंडीज़ के इस खिलाडी को लखनऊ टीम ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये में खरीदते हुए टीम में शामिल किया हैं.
13. डेनियल सैम्स –
डेनियल सैम्स मूल रूप से एक आस्ट्रेलियन आलराउंडर हैं जो तेज गेंदबाजी के साथ साथ निचले क्रम में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं.
पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई टीम से खेलने वाले इस खिलाडी को लखनऊ ने दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 75 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए टीम में शामिल किया हैं.
14. प्रेरक मांकड़ –
प्रेरक मांकड़ भारत के एक युवा आलराउंडर हैं जिसे लखनऊ टीम ने दिसम्बर में हुए मिनी ऑक्सन में 20 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
15. स्वप्निल सिंह –
स्वप्निल सिंह भी एक भारतीय आलराउंडर हैं, लखनऊ टीम ने स्वप्निल सिंह को दिसम्बर के मिनी ऑक्सन में 20 लाख रुपये में ख़रीदा हैं.
16. युधवीर चरक –
युधवीर चरक युवा भारतीय आलराउंडर हैं, युधवीर चरक को मिनी ऑक्सन में लखनऊ टीम ने 20 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
17. रवि बिश्नोई –
भारतीय स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई जो पिछले आईपीएल सीजन भी लखनऊ टीम में शामिल थे आईपीएल 2023 के लिए वे लखनऊ टीम में रिटेन रखे गए हैं, दाये हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ रुपये देकर टीम में रिटेन किया हैं.
18. मोहसिन खान –
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के युवा बाये हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान लखनऊ के रिटेन खिलाडी हैं, मोहसिन खान को लखनऊ टीम ने 20 लाख में रिटेन रखा हैं.
19. मयंक यादव –
मयंक यादव लखनऊ टीम के रिटेन खिलाडी हैं, लखनऊ ने मयंक यादव को 20 लाख रुपये के साथ टीम में रिटेन रखा हैं.
20. आवेश खान –
आवेश खान भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो दाये हाथ अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लखनऊ की टीम ने आवेश खान को आईपीएल 2023 में अपने रिटेन खिलाडियों में शामिल किया हैं, लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये देते हुए टीम में रिटेन किया हैं.
21. जयदेव उनादकट –
बाये हाथ भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लखनऊ ने मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया हैं.
22. यश ठाकुर –
यश ठाकुर लखनऊ टीम के एक नए खिलाडी हैं जिसे लखनऊ ने मिनी ऑक्सन से 45 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
23. अमित मिश्रा –
अमित मिश्रा दाये हाथ के एक अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं, अमित मिश्रा को लखनऊ ने मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
24. नवीन उल हक –
नवीन उल हक एक विदेशी खिलाडी हैं जो अफगानिस्तान से आते हैं, पिछले आईपीएल सीजन हैदराबाद टीम में शामिल दाये हाथ के इस तेज गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने मिनी ऑक्सन में 50 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2023 के लिए कप्तान भारतीय खिलाडी KL राहुल को बनाया गया हैं, KL जो पिछले आईपीएल सीजन भी लखनऊ टीम के कप्तान थे उनकी कप्तानी में आईपीएल 2023 लखनऊ की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर थी, लखनऊ टीम के कप्तान KL राहुल एक अच्छे कप्तान होने के साथ-साथ दाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं साथ जरुरत के साथ वे विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाने में सक्षम हैं, KL राहुल को लखनऊ टीम ने 17 करोड़ रुपये देते हुए टीम में रिटेन रखा हैं.
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का सबसे महंगा खिलाडी टीम के कप्तान KL राहुल हैं, KL राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के लिए टीम में रिटेन रखते हुए 17 करोड़ रुपये दिए हैं, KL राहुल आईपीएल 2023 में रिटेन किये गए खिलाडियों में सबसे महंगे खिलाडी हैं.
2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपना नया कप्तान बाये हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को बनाया हैं, टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का आईपीएल से पहले चोटिल होकर टीम से बाहर होने के बाद टीम को एक नए कप्तान की जरुरत पड़ी जिसके बाद टीम की कप्तानी का जिम्मा टीम के बल्लेबाज नितीश राणा को दी गई हैं. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कप्तान किसे बनाया गया हैं?
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में आईपीएल 2023 के लिए सबसे महंगा खिलाडी कौन हैं?
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपना नया कप्तान किसे बनाया हैं?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।