नमस्कार दोस्तों, बैंगलोर की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के सबसे बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में से एक हैं, जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, तो चलिए जानते हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड के बारें में (M Chinnaswamy stadium bangalore pitch report in hindi) –
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर पिच रिपोर्ट (M Chinnaswamy stadium bangalore pitch report in hindi)
आज का पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में हो रहा है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर की बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, इस मैदान की सीमारेखा बहुत ही छोटी हैं, जिससे हमें इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
इस मैदान में पहले पारी में बड़ा स्कोर बनाना और दूसरी पारी में लक्ष्य का पिछा करना दोनों आसान हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 35°C |
रात में तापमान | 19°C |
इस मैदान में आज बारिश होने की संभावना नहीं हैं, वहीँ इस मैदान में दिन में तापमान 35°C रहेगा, वहीँ रात में तापमान 19°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
इस मैदान का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 263/5
- टीम – बैंगलोर
- विरोधी – पुणे वारियर्स
- साल – 2013
इस मैदान में सबसे बड़ा स्कोर 263 रनों का हैं, जिसे बैंगलोर टीम ने साल 2013 में पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ बनाया हैं.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 81 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 33 |
लक्ष्य का पिछा करते हुए जीत | 44 |
मैच रद्द | 4 |
इस मैदान में कुल 81 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 33 बार और लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 44 बार जीत मिली हैं.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 202/6
- टीम – भारत
- विरोधी – इंग्लैंड
- साल – 2017
इस मैदान में सबसे बड़ा T20 स्कोर 202 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने साल 2017 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ बनाया हैं.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 383/6
- टीम – भारत
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
- साल – 2013
इस मैदान में सबसे बड़ा वनडे स्कोर 383 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ बनाया हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच एक बल्लेबाजी की पिच हैं, इस मैदान में हमें बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, इस मैदान की बड़े स्कोर बनाना और लक्ष्य हासिल करना आसान हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बैंगलोर टीम का हैं, बैंगलोर टीम ने साल 2013 में पुणे वारियर्स टीम ने खिलाफ 263 रन बनाये थे. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए गेंदबाजी के लिए हैं?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.