एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट आईपीएल 2023

नमस्कार दोस्तों, आज 3 अप्रैल सोमवार को MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हैं, तो चलिए जानते हैं एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट कैसी हैं – 

एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट आईपीएल 2023

एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट आईपीएल 2023

MA चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच एक गेंदबाजी पिच हैं, इस मैदान में स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, वहीँ अगर बारिश हो गई तो पेसर गेंदबाजो को भी इस मैदान में बहुत मदद मिलेंगी. 

  • अनुकूल – स्पिन गेंदबाज

पिछले कई मैचो में इस मैदान में हमें छोटे स्कोर देखने को मिले हैं, इस मैदान में हमें अब छोटे स्कोर ही ज्यादा देखने को मिलते हैं.

MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मौसम – 

बारिश  2%
दिन में तापमान  33°C
रात में तापमान 28°C

MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में बारिश होने की संभावना सिर्फ 2% हैं.

वहीँ में इस मैदान में दिन में तापमान  33°C रहेगा और रात में तापमान  28°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत अच्छा हैं.

आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर – 246/5
  • टीम – चेन्नई
  • विरोधी – राजस्थान

इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 246 रनों का हैं, जिसे चेन्नई टीम ने राजस्थान टीम के खिलाफ साल 2010 में बनाया था.

आईपीएल कुल मैच – 

कुल मैच  67
पहले बल्लेबाजी पर जीत  41
पहले गेंदबाजी पर जीत  26

इस मैदान में कुल 67 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 41 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 26 बार जीत मिली हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

एम ए चिदंबरम स्टेडियम कहाँ है?

एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में स्थित हैं, यह मैदान में समुद्र किनारे हैं, इस मैदान में चेन्नई और लखनऊ टीम का मैच हैं.

एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का सबसे स्कोर कितना हैं?

एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 246 रनों का हैं, जिसे चेन्नई टीम ने साल 2010 में बनाया था.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.