नमस्कार दोस्तों, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा T20 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में हो रहां हैं तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच पुणे रिपोर्ट के बारें में (Maharashtra cricket association stadium pitch report in hindi) –
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे पिच रिपोर्ट (Maharashtra cricket association stadium pitch report in hindi)
आज का मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होगा.
पुणे की पिच काली मिट्टी से बनी हैं, जों स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल हैं, एक अच्छा स्पिन गेंदबाज इस मैदान में बहुत सारें बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखा सकता हैं.
- अनुकुल – स्पिन गेंदबाज
वहीँ जों टीम इस मैदान में पहले गेंदबाजी करता हैं, उसे ज्यादा फायदा मिलता हैं, इस मैदान में हमें ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं.
मौसम का हाल –
बारिश | 0% |
तापमान | 31°C |
पुणे में 5 जनवरी को बारिश होने की संभावना नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन T20 रिकार्ड्स –
- स्कोर – 211/6
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय द्वारा साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया गया था.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल रिकार्ड्स –
- स्कोर – 211/4
- टीम – चेन्नई
- विरोधी – दिल्ली
इस मैदान में सर्वोच्च आईपीएल स्कोर चेन्नई टीम का हैं,चेन्नई द्वारा आईपीएल 2008 में दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट पर 211 रनों का स्कोर बनाया गया था.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन वनडे रिकार्ड्स –
- स्कोर – 351/7
- टीम – भारत
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय द्वारा साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन टेस्ट रिकार्ड्स –
- स्कोर – 601/5
- टीम – भारत
- विरोधी – साउथ अफ्रीका
इस मैदान में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट पर 601 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
सवाल-जवाब FAQ –
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम गेंदबाजी पिच हैं, इस मैदान की पिच काली मिट्टी से बनी हैं, जों स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद करती हैं, इस मैदान में हमें ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं, वहीँ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मदद मिलता हैं.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच धीमे गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी हैं, इस पिच में हमें औसत स्कोर देखने को मिलते हैं, खासकर T20 में हमें छोटे-छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बल्लेबाजी या गेंदबाजी पिच हैं?
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच कैसी है?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.