महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट टेबल | mahila T20 world cup 2023 point table

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्डकप 2023 इस समय दक्षिण अफ्रीका में चल रहा हैं जिसमे 10 टीमें दो ग्रुपों में बटकर लीग मैच खेल रही हैं, दोनों ग्रुप के टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, तो चलो जानते हैं कि महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट टेबल (mahila T20 world cup 2023 point table) कैसी हैं –

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट टेबल (mahila T20 world cup 2023 point table)

टीम (B) मैच जीत हार पॉइंट
इंग्लैंड 3 3 0 6
भारत 4 3 1 6
वेस्टइंडीज़ 4 2 2 4
पाकिस्तान 3 1 2 2
आयरलैंड 4 0 4 0

ग्रुप B में भारत सहित चार अन्य टीमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान और आयरलैंड हैं जिसमे टॉप में इंग्लैंड की टीम हैं, इंग्लैंड ने अबतक 3 मैच खेले हैं और सभी 3 मैच को जीतते हुए 6 पॉइंट के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर हैं.

वही भारतीय टीम इस ग्रुप में 4 मैच खेली हैं जिसमे उसने 3 मैच जीते व 1 मैच हारे हैं जिसके साथ ही भारत फ़िलहाल 6 पॉइंट के साथ ग्रुप B में दुसरे स्थान पर मौजूद हैं.

वेस्ट इंडीज़ की टीम ग्रुप स्टेज में सभी 4 मैच खेलकर 2 मैच जीती हैं व 2 मैच हारी हैं जिससे वह ग्रुप B में 4 पॉइंट के साथ फ़िलहाल तीसरे स्थान पर हैं.

पाकिस्तान टीम इस समय ग्रुप B में 3 मैच खेली हैं और 1 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट टेबल में अभी 2 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं.

आयरलैंड इस ग्रुप B में सबसे नीचे पांचवे स्थान पर हैं, आयरलैंड ने अबतक ग्रुप B में लीग स्टेज में 3 मैच खेले हैं और सभी मैचों में हार का सामना करते हुए शून्य पॉइंट के साथ पांचवे स्थान पर हैं.

टीम (A) मैच जीत हार पॉइंट
आस्ट्रेलिया 4 4 0 8
न्यूजीलैंड 4 2 2 4
श्रीलंका 4 2 2 4
दक्षिण अफ्रीका 3 1 2 2
बांग्लादेश 3 0 3 0

ग्रुप A में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम हैं.

आस्ट्रेलिया इस ग्रुप A में 4 मैच खेलकर सभी मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ टॉप पर हैं, वही न्यूजीलैंड 4 मैचों में 2 जीत व् 1 हार के साथ पॉइंट टेबल में 4 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर हैं.

तीसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम हैं जिसने अबतक लीग स्टेज के सभी 4 मैच खेल चूकी है जिसमे 2 जीत और 2 हार के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप में फ़िलहाल तीसरे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों में 2 हार व् 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं, वही बांग्लादेश की टीम 3 मैचों में सभी मैच हार कर 0 अंक के साथ टेबल में बोटम में हैं.

इसे भी पढ़े –

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

महिला T20 क्रिकेट विश्व कप विजेता सूची

तो दोस्तों ये थी महिला T20 विश्वकप  2023 में अब तक पॉइंट टेबल की सूची, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।