नमस्कार दोस्तों, 28 जून को भारत और आयरलैंड टीम के बीच दूसरा और आखिरी T20 मैच खेला गया, तो चलिए जानते हैं इस टी-20 श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज किसे मिला (मैन ऑफ द सीरीज today) –
मैन ऑफ द सीरीज | मैन ऑफ द सीरीज today
- दीपक हुडा
इस श्रृंखला में दीपक हुडा को मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला, दीपक हुडा ने इस श्रृंखला में 2 पारियों में कुल 151 रन बनाए हैं, जिसमें 1 बेहतरीन शतक शामिल हैं.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल के सभी विजेता टीमों की सूची
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैन ऑफ़ द सीरिज –
आईपीएल 2022 में मैन ऑफ द सीरीज राजस्थान के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को मिला, जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं.
- जोस बटलर
- रन – 863
- शतक – 4
- अर्धशतक – 4
- चौके – 83
- छक्के – 45
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में 149 के स्ट्राइक रेट से 17 पारियों में 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक, 4 अर्धशतक, 83 चौके और 45 छक्के शामिल हैं.
बटलर के 4 शतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स टीम ने आईपीएल 2022 के फाइनल तक का सफ़र तय किया था, लेकिन फाइनल में राजस्थान टीम को गुजरात टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज बने –
बल्लेबाज | आईपीएल | रन |
विराट कोहली | 2016 | 973 |
जोस बटलर | 2022 | 863 |
डेविड वार्नर | 2016 | 848 |
केन विलियमसन | 2018 | 735 |
जोस बटलर 1 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज बन गए हैं, बटलर ने आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए हैं, इस तरह से बटलर ने डेविड वार्नर के रिकॉर्ड को तोड़कर दुसरे स्थान पर पहुँच गए हैं.
डेविड वार्नर ने आईपीएल 2016 में 848 रन बनाए थे, वहीँ इस सूची में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, कोहली ने भी आईपीएल 2016 में 973 रन बना दिए थे.