मैकलीन पार्क, नेपियर पिच रिपोर्ट | Mclean Park Napier pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, आज 22 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच हैं, जों मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा, तो चलिए जानते हैं मैकलीन पार्क, नेपियर पिच रिपोर्ट (Mclean Park Napier pitch report in hindi) – 

मैकलीन पार्क, नेपियर पिच रिपोर्ट (Mclean Park Napier pitch report in hindi)

Mclean Park Napier pitch report in hindi

इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच मैकलीन पार्क, नैपियर में है.

नैपियर की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अनुकूल हैं, इस मैदान को बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं, वहीँ स्पिन गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत मदद मिलेगा.

अनुकूल  बल्लेबाज
पहली पारी में औसत स्कोर  171

इस मैदान में T20 में पहली पारी में औसत स्कोर 171 रनों का हैं.

वहीँ इस मैदान में कुल 5 T20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाले को और 3 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं.

कुल T20 मैच 5
पहले बल्लेबाजी पर जीत  2
रन चेस करने पर जीत

नेपियर का मौसम – 

22 नवंबर मंगलवार के दिन नेपियर में हल्के बादल छाएँ रहेंगे, वहीँ दिन में बारिश होने की संभावना बहुत कम हैं.

हालाँकि रात को बारिश होने की संभावना बताई गई हैं, अब ये मैच के समय ही पता चलेगा.

सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 241/3
  • टीम     – इंग्लैंड
  • विरोधी – न्यूजीलैंड

नेपियर के मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड टीम का हैं, इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ साल 2019 में 241 रन बनाए थे.

सवाल-जवाब FAQ – 

नेपियर क्रिकेट मैदान की पिच रिपोर्ट क्या हैं?

नेपियर क्रिकेट मैदान के पिच में बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, यह मैदान पुरे विश्व में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहाँ जाता हैं, जिससे बल्लेबाजों को चौके और छक्के लगाने में बहुत योगदान मिलता हैं.

मैकलीन पार्क, नेपियर का मौसम कैसा रहेगा?

मैकलीन पार्क, नेपियर का मौसम 22 नवंबर यानि मंगलवार के दिन अच्छा रहने वाला हैं, उस दिन बारिश होने की संभावना नहीं हैं, वहीँ रात को हल्की बूंदा-बड़ी हो सकती हैं, बाकि तीसरा T20 मैच में ज्यादा समस्या नहीं होना चाहिए

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

मेलबर्न पिच रिपोर्ट – 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में हैं.

मेलबर्न मैदान के पिच में तेज गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, तेज गेंदबाजों को नई गेंद में बहुत मदद मिलती हैं, वहीँ बल्लेबाजों को सब्र रखकर बल्लेबाजी करनी पड़ेगी.

  • अनुकूल – तेज गेंदबाज

इस मैदान में बाउंड्री बहुत बड़ी हैं, जिससे बल्लेबाजों को छक्के और चौके लगाने में बहुत समस्या होती हैं.

मेलबर्न में मौसम का हाल-चाल – 

13 नवंबर  95% बारिश की संभावना
14 नवंबर  65% बारिश की संभावना

मेलबर्न में 13 नवंबर को यानि फाइनल मैच के दिन 95% बारिश की संभावना बताई जा रहीं हैं.

वहीँ दुसरे दिन 14 नवंबर को यानि रिजर्व डे में भी 65% बारिश की संभावना हैं.

ऐसे में T20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच खटाई में पड़ सकता हैं.

अगर दोनों दिन बारिश होती हैं तब T20 वर्ल्डकप 2022 के ट्राफी को दोनों टीमों में बाटा जा सकता हैं.

सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 184/4
  • टीम     – ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
  • विरोधी – भारतीय महिला टीम

मेलबर्न में T20 का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ साल 2020 में 184 रन बनाए थे.