नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में आज 6 मई दिन शनिवार को चेन्नई और मुंबई के बीच होगा, तो चलिए जानते हैं मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे –
मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (MI vs CSK match kon kon khiladi khelega)
चेन्नई टीम के खिलाड़ी –
- डिवोन कोनवे
- ऋतुराज गायकवाड
- अजिंक्य रहाणे
- मोईन अली
- शिवम दुबे
- रविन्द्र जडेजा
- MS धोनी(कप्तान,विकेटकीपर)
- दीपक चाहर
- मथिसा पथिराना
- तुषार देशपांडे
- महिष तीक्षणा
मुंबई टीम के खिलाड़ी –
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- कैमरन ग्रीन
- सूर्यकुमार यादव
- ट्रिस्टन स्टब
- टीम डेविड
- नेहल वढेरा
- जोफ्रा आर्चर
- पियूष चावला
- आकाश माधवल
- अर्शद खान
चेन्नई vs मुंबई मैच, समय और मैदान –
मैच | चेन्नई vs मुंबई |
तारीख | 6 मई, शनिवार |
समय | दोपहर 3:30 बजे |
मैदान | एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई |
चेन्नई vs मुंबई का यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
चेन्नई वर्सेस मुंबई का मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
एमए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई सुपर किंग्स टीम का घरेलू मैदान हैं.
आप चेन्नई वर्सेस मुंबई का मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में जाकर देख सकते हैं.
चेन्नई vs मुंबई आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 35 |
चेन्नई की जीत | 15 |
मुंबई की जीत | 20 |
चेन्नई वर्सेस मुंबई के बीच अबतक आईपीएल में 35 मैच खेले जा चूके हैं, इन 35 मैचो में से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 मैच जीते हैं वही मुंबई इंडियंसन्स टीम ने 20 मैचो में जीत हासिल की हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2023 में एक नया नियम लाया गया हैं, जिसमें कोई भी मैच के दौरन एक नए प्लेयर को ला सकता हैं, इसे ही इम्पैक्ट प्लेयर कहाँ जाता हैं, जिसमें अपने प्लेयिंग 11 से एक खिलाड़ी को बाहर करके एक दूसरा खिलाड़ी अपने टीम में ला सकते हैं.
आईपीएल 2023 को गुजरात टीम एक बार फिर से जीत सकती हैं, क्योंकि गुजरात में अभी के समय में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर क्या हैं?
आईपीएल 2023 को कौन सी टीम जीत सकती हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।