नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बीच 16 अप्रैल को मैच हैं तो चलिए जानते हैं कि मुंबई वर्सेस कोलकाता मैच कौन जीता(IPL 2023(MI vs KKR match kon jeeta) –
मुंबई वर्सेस कोलकाता मैच कौन जीता(IPL 2023 (MI vs KKR match kon jeeta)
मुंबई वर्सेस कोलकाता के मैच को मुंबई टीम ने 5 विकेट से जीत लिया हैं.
विजेता | मुंबई, 5 विकेट से |
कोलकाता का स्कोर | 185/6 |
मुंबई का स्कोर | 186/5 |
आज का के मैच में कोलकाता टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 185 रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम ने 17.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए और मैच को 5 विकेट से जीत लिया.
मुंबई और कोलकाता मैच का समय और मैदान –
तारीख | 16 अप्रैल, रविवार |
समय | दोपहर 3:30 बजे |
मैदान | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
यह मैच मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.
यह मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा.
इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और जिओ सिनेमा एप पर देख सकते हैं.
मुंबई वर्सेस कोलकाता कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 31 |
मुंबई की जीत | 22 |
कोलकाता की जीत | 09 |
मुंबई और कोलकाता टीम के बीच आईपीएल में अब तक 31 मैच खेले जा चूके हैं, जिसमें से मुंबई टीम ने 22 मैच जीते हैं तो वही कोलकाता ने सिर्फ 9 मैच जीते हैं.
आज का मैच चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में अपना पहला मैच 20 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के खिलाफ खेला था, मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में बैंगलौर के हाथो 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में हुआ था जहाँ आईपीएल इतिहास का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता और बैंगलौर टीम के बीच खेला गया था, इस पहले मैच को कोलकाता ने आसानी से जीता था. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास का अपना पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेला था?
आईपीएल इतिहास का पहला मैच कब खेला गया था?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही आईपीएल से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।