मुंबई इंडियंस वर्सेस यूपी वारियर्स टॉस कौन जीता WPL 2023 | MI vs UPW women team kon jita

नमस्कार दोस्तों, आज 24 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई और UP महिला टीम के बीच मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं कि मुंबई इंडियंस वर्सेस यूपी वारियर्स टॉस कौन जीता (MI vs UPW women team kon jita) – 

मुंबई इंडियंस वर्सेस यूपी वारियर्स टॉस कौन जीता (MI vs UPW women team kon jita)

  • टॉस विजेता – यूपी वारियर्स
  • निर्णय – गेंदबाजी

आज के मैच में टॉस यूपी वारियर्स टीम ने जीत लिया हैं, यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.

महिला प्रीमियर लीग 2023 शेड्यूल – 

तारीख  टीम  समय  मैदान
24 मार्च मुंबई vs UP शाम 7:30 बजे डॉ. DY पाटिल स्टेडियम, मुंबई
26 मार्च दिल्ली vs ??? शाम 7:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुवात 4 मार्च से है, वहीँ फाइनल मैच 26 मार्च को होगा, इसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे.

जिसमें 19 लीग मैच होंगे वहीँ 2 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच होगा. 

महिला प्रीमियर लीग 2023 सिर्फ 2 मैदानों में ही खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैदान डॉ. DY पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम, मुंबई हैं, वहीँ दुसरा मैदान ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई हैं.

इस लीग में 22 मैचो में से 18 मैच शाम 7:30 बजे होगा, वहीँ 4 मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

मुंबई बैंगलोर के मैच में टॉस कितने बजे होगा?

मुंबई बैंगलोर के मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा, वहीँ यह मैच शाम 7:30 बजे से आरम्भ होगा, इस मैच का प्रसारण ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई से होगा, जिसे स्पोर्ट्स 18 चैनल और जिओ सिनेमा एप पर दिखाया जाएगा.

मुंबई बैंगलोर का मैच किस मैदान में हो रहा हैं?

मुंबई बैंगलोर का मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में हो रहा हैं, यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, इस मैच का प्रसारण टीवी में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर और ऑनलाइन जिओ सिनेमा एप पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

कल मुंबई और बैंगलोर के मैच में मुंबई टीम ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की हैं.

विजेता  मुंबई, 9 विकेट
बैंगलोर 155/10
मुंबई 159 /1

कल के मैच में बैंगलोर टीम 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर आलआउट हो गई, जवाब में मुंबई टीम ने सिर्फ 14.2 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 159 रन बना लिए.

मैन ऑफ द मैच – 

  • हेली मैथ्यूस 
  • रन – 77 

कल के मैच में मुंबई की ओपनर बल्लेबाज हेली मैथ्यूस ने सिर्फ 38 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्का लगाकर 77 रन बनाये, जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच मिला.

Leave a Comment