वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट IPL 2023 | MI vs RR IPL aaj ka match pitch report

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में 30 अप्रैल की शाम मुंबई वर्सेस राजस्थान के बीच  मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट IPL 2023(MI vs RR IPL aaj ka match pitch report) –

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट IPL 2023 (MI vs RR IPL aaj ka match pitch report)

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट IPL 2023

मुंबई vs राजस्थान का मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगा.

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की पिच लाल मिट्टी से बनी पिच हैं, जो सुखी पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, वहीँ गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत मशक्त करी पड़ती हैं.

  • अनुकुल – बल्लेबाज

तेज गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत बाउंस मिलता हैं, साथ ही इस तरह के पिच में रन भी जमकर बरसते हैं.

इस मैदान में हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहता हैं, क्योंकि इस मैदान में दुसरी पारी में लक्ष्य को हासिल करना बहुत ही आसान काम होता हैं.

मौसम – 

बारिश की संभावना 20%
दिन में तापमान  29°C
रात में तापमान  27°C

 मैच के दिन वानखेड़े में बारिश होने की संभावना 20% हैं.

वहीँ वानखेड़े का दिन में तापमान दिन में 29°C रहेंगा, वहीँ रात में तापमान 27°C रहेगा, जों क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा.

इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर – 

स्कोर  235/1
टीम  बैंगलोर
विरोधी  मुंबई
साल 2015 

इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 235 रनों का हैं, जिसे बैंगलोर टीम ने साल 2015 में मुंबई टीम के खिलाफ बनाया था. 

इस मैदान में कुल आईपीएल मैच – 

कुल आईपीएल मैच  105
पहले बल्लेबाजी पर जीत  49
पहले गेंदबाजी पर जीत  56 

इस मैदान में अभी तक कुल 105 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 49 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 56 मैचो में जीत मिली हैं.

सवाल-जवाब (FAQ)

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए अच्छी है?

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी लिए अच्छी है, इस मैदान में बल्लेबाजों की बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, यह पिच एक सुखा पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, इस मैदान में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.

वानखेड़े स्टेडियम में T20 का सबसे बड़ा स्कोर कौन सा हैं?

वानखेड़े स्टेडियम में T20 का सबसे बड़ा स्कोर 240 रनों का हैं, जों भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2019 में वेस्टइंडीज टीम खिलाफ 3 विकेट पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.