महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट कैरियर से जुड़े टॉप 5 बेहतरीन रिकॉर्ड

नमस्कार दोस्तों, महेंद्र सिंह धोनी इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं, धोनी एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज और बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं, तो आज हम बात करेंगे महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट कैरियर से जुड़े टॉप 5 बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में – 

महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट कैरियर से जुड़े टॉप 5 बेहतरीन रिकॉर्ड – 

1) सातवें स्थान पर आकर शतक बनाना – 

धोनी विश्व के अकेले ऐसे कप्तान है, जिन्होंने वनडे मैच में 7वे नंबर में रहते हुवे शतक बनाये थे, ये वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ 30 दिसंबर 2012 को हुवा था, जिसमे धोनी ने 113 रन बनाये थे.

महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट कैरियर से जुड़े टॉप 5 बेहतरीन रिकॉर्ड

2) IPL 2008 के सबसे महंगे खिलाड़ी – 
धोनी ऐसे अकेले बल्लेबाज़ थे, जिसे IPL के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किग्स द्वारा 1.5 मिलियन डालर में ख़रीदा गया था, मतलब अभी के हिसाब से 11.4 करोड़ में और इस तरह से वे ipl 2008 के सबसे महंगे खिलाडी बन गये थे. 

3) लगातार 2 बार ICC प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब – 

धोनी अकेले ऐसे खिलाडी है जिसे 2 बार ICC प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिला है, धोनी को लगातार 2 बार साल 2008 और साल 2009 मे ICC प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिला है। 

4) बेहतरीन कप्तानी – 

धोनी भारतीय टीम के अकेले ऐसे कप्तान है, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 विश्वकप 2007, वनडे विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्राफी 2013 का ख़िताब जीते है,

धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को भी IPL 2010 और IPL 2011 का ख़िताब जितवाया है, साथ ही साथ चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियंस लीग T20 2010 और 2014 भी जीतवाया है। 

5) वनडे मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला कप्तान – 

धोनी अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ है जिन्होंने वनडे मैचो में सबसे ज्यादा छक्के लगाये है, धोनी ने वनडे मे 350 मैचों मे 297 इनिंग मे बल्लेबाजी करके 229 छक्के लगाए है और वनडे मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विश्व के पांचवे नंबर के खिलाड़ी है।

धोनी ने साल 2001 से 2003 तक खड़गपुर रेलवे स्टेशन में टीटीई की नौकरी की थी, लेकिन आज वे क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी है।

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज