मुंबई इंडियंस कितने नंबर पर है IPL 2023 | Mumbai Indians kitne number par hai

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 की शुरुवात हो गई जहाँ सभी 10 टीम अपने शुरुवाती मैच खेल चूकी हैं उसमे से एक टीम मुंबई इंडियंस की टीम भी हैं तो चलिए जानते हैं कि मुंबई इंडियंस कितने नंबर पर है IPL 2023 (Mumbai Indians kitne number par hai) –

मुंबई इंडियंस कितने नंबर पर है IPL 2023 (Mumbai Indians kitne number par hai)

टीम  अंक मैच जीत हार
गुजरात 20 14 10 4
चेन्नई 17 14 8 5
लखनऊ 17 14 8 5
मुंबई 16 14 8 6
राजस्थान 14 14 7 7
बैंगलौर 14 14 7 7
कोलकाता 12 14 6 8
पंजाब 12 14 6 8
दिल्ली 10 14 5 9
हैदराबाद 8 14 4 10

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं और प्लेऑफ में पहुँच चुकी हैं.

  • अंक – 16
  • स्थान – चौथा

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले हैं जिसमे से उसने 8 मैच जीते और 6 मैच हारे हैं.

इस तरह मुंबई इंडियंस 14 मैच खेलने के बाद 16 अंक प्राप्त कर अंक तालिका में चौथे नंबर पर हैं.

वहीँ पहले स्थान पर गुजरात टीम के 18 अंक हैं, दुसरे स्थान पर चेन्नई टीम के 17 अंक हैं और तीसरे स्थान पर लखनऊ टीम के 17 अंक हैं.

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल मैच –

तारीख समय मैच स्थान
23 मई 2023 7:30 बजे गुजरात vs चेन्नई  चेन्नई
24 मई 2023 7:30 बजे लखनऊ vs मुंबई  चेन्नई
26 मई 2023 7:30 बजे क्वालीफायर 2 अहमदाबाद
28 मई 2023 7:30 बजे फाइनल  अहमदाबाद

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का पहला मैच 23 मई को गुजरात और चेन्नई टीम के बीच होगा.

दूसरा प्लेऑफ मैच 24 मई को शाम 7:30 बजे लखनऊ और मुंबई टीम के बीच होगा.

वहीँ तीसरा प्लेऑफ मैच 26 मई को शाम 7:30 बजे अहमदाबाद में होगा.

वहीँ फाइनल मैच 28 मई को शाम 7:30 बजे अहमदाबाद में होगा.

आईपीएल 2023 में मैच जीतने वाली टीम को कितने अंक मिलते हैं –

31 मार्च 2023 से आईपीएल 2023 के आगाज होने के बाद से अब तक कई मैच खेले जा चूके हैं जिसमे कई टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में ऊपर हैं तो कुछ टीम का प्रदर्शन ख़राब होने की वजह से वे अंक तालिका में फ़िलहाल नीचे हैं.

  • मैच जीत पर अंक – 2 

आईपीएल में प्रत्येक टीम को मैच जीतने पर 2 अंक दिए जाते हैं वही मैच हारने की सूरत में टीम को कोई अंक नही दिया जाता हैं, साथ ही मैच में हार या जीत के आधार पर सभी टीमो के नेट रन रेट का भी निर्धारण होता हैं.

मैच हारने की सूरत में टीम का नेट रन रेट कम होता हैं तो वही मैच जीतने पर टीम का रन रेट बढ़ जाता हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में कितने ट्रॉफी जीते हैं?

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे अधिक 5 ट्रॉफी जीते हैं जो कि आईपीएल के सभी टीमो में सबसे अधिक ट्रॉफी हैं, मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी आईपीएल ट्रॉफी आईपीएल 2020 को जीता था.

मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी कब जीती थी?

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपना पहला ट्रॉफी आईपीएल के 6वे संस्करण साल 2013 में जीता था, आईपीएल 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में चेन्नई को हराते हुए अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता था.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।