नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में मुंबई वर्सेस राजस्थान के बीच एक बड़ा मैच खेला जाने वाला हैं तो चलिये जानते हैं कि मुंबई वर्सेस राजस्थान का मैच कब है IPL 2023(Mumbai vs Rajasthan ka match kab hai) –
मुंबई वर्सेस राजस्थान का मैच कब है IPL 2023 (Mumbai vs Rajasthan ka match kab hai)
मुंबई वर्सेस राजस्थान का मैच 30 अप्रैल की शाम 7:30 बजे हैं.
मैच | मुंबई vs राजस्थान |
तारीख | 30 अप्रैल, रविवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
मुंबई और राजस्थान का यह मैच मुंबई टीम के घरेलू मैदान वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
यह मैच 30 अप्रैल की शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
मुंबई vs राजस्थान के मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी1 चैनल और ऑनलाइन मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप पर जाकर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
मुंबई vs राजस्थान आईपीएल मैच रिकार्ड –
कुल आईपीएल मैच | 29 |
मुंबई की जीत | 15 |
राजस्थान की जीत | 13 |
मुंबई और राजस्थान के बीच आईपीएल में अबतक 29 मैच खेले गए हैं, इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 15 मैच जीते हैं तो वही राजस्थान टीम ने 13 मैचो में जीत हासिल की हैं.
मुंबई vs राजस्थान मैच का चैनल –
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | जिओ सिनेमा |
वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
मुंबई vs राजस्थान का मैच आईपीएल 2023 में 30 अप्रैल को खेला जायेगा, यह मैच 30 अप्रैल के डबल हेडर मुकाबले में दूसरा मैच में खेला जायेगा जो शाम के 7:30 बजे शुरू होगा.
आईपीएल 2023 में मुंबई और राजस्थान का मैच 30 अप्रैल को शाम 7:30 बजे हैं यह इस दिन का दूसरा मैच रहेगा, वही इस दिन का पहला मैच दोपहर के 3:30 बजे चेन्नई और पंजाब के बीच खेला जायेगा. मुंबई vs राजस्थान के बीच मैच कब खेला जायेगा?
मुंबई vs राजस्थान का मैच कब हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।