नमस्कार दोस्तों, विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम हैं, जहाँ बहुत सारें अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं, तो चलिए जानते हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट के बारें में (Narendra Modi stadium Ahmedabad pitch report in hindi) –
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट (Narendra Modi stadium Ahmedabad pitch report in hindi)
गुजरात के अहमदाबाद शहर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्थित हैं.
अहमदाबाद की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हैं, जो बहुत जल्दी सूखता हैं, ऐसे में यह पिच बल्लेबाजो और धीमे गेंदबाजों को बहुत मदद करती हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज, धीमे गेंदबाज
इस मैदान में कुल 9 T20 मैचो में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाले और 4 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाले टीम को जीत मिली हैं.
तो इस मैदान में रन चेस करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 37°C |
रात में तापमान | 23°C |
9 मार्च गुरुवार के दिन अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 37°C और रात में तापमान 23°C रहेगा.
दिन में तापमान ज्यादा होने के कारण खिलाड़ियों की थोड़ी गर्मी लग सकती हैं.
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 760/7
- टीम – श्रीलंका
- विरोधी – भारत
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 760 रनों का हैं, जिसे श्रीलंकन टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2009 में बनाया था.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 224/2
- टीम – भारत
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 224 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ साल 2021 में बनाया था.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 365/2
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- विरोधी – भारत
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 365 रनों का हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2010 में बनाया था.
सवाल-जवाब FAQ –
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग या बॉलिंग किसके लिए अच्छी हैं?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए अच्छी हैं, इस मैदान में हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, वहीँ इस मैदान में स्पिन गेंदबाजो को मदद मिलती हैं, इस मैदान में रन चेस करने में आसानी होती हैं, वहीँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़े स्कोर बनाना बहुत जरुरी हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम कहां है?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात राज्य में अहमदाबाद में स्थित हैं, यह स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं, इस मैदान के दर्शको के बैठने की छमता 130000 की हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.