नमस्कार दोस्तों, आज 13 नवंबर को T20 वर्ल्डकप 2022 में फाइनल मैच हैं, जिमसें पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंग्लैंड पाकिस्तान मैच टॉस कौन जीता (England Pakistan match toss kon jeeta) –
इंग्लैंड पाकिस्तान मैच टॉस कौन जीता (England Pakistan match toss kon jeeta)
- टॉस विजेता – इंग्लैंड
- निर्णय – गेंदबाजी
आज के मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीत लिया हैं, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाड़ी –
- मोहम्मद रिजवान(कीपर)
- बाबर आजम (कप्तान)
- मोहम्मद हैरिस
- शान मसूद
- इफ्तिकार अहमद
- मोहम्मद नवाज
- शादाब खान
- मोहम्मद वसिम
- हैरिस रौफ
- शाहीन अफरीदी
- नसीम शाह
इंग्लैंड के खिलाड़ी –
- जोस बटलर (कप्तान-कीपर)
- एलेक्स हेल्स
- फिलिप साल्ट
- हैरी ब्रुक
- बेन स्टोक्स
- मोईन अली
- लियाम लिविंगस्टोन
- सैम करण
- क्रिस जॉर्डन
- क्रिस वोक्स
- आदिल राशिद
आज के मैच का समय, मैदान –
आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच T20 मैच दोपहर 1:30 बजे होगा.
दिन | 13 नवंबर, रविवार |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान |
मेलबर्न |
यह मैच दोपहर 1:30 से प्रारंभ होगा.
यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख पाएंगे.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 28 |
पाकिस्तान की जीत | 17 |
न्यूजीलैंड की जीत | 11 |
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 में 28 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 17 मैचों में और न्यूजीलैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्डकप रिकॉर्ड –
कुल T20 मैच | 6 |
पाकिस्तान की जीत | 4 |
न्यूजीलैंड की जीत | 2 |
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में 6 मैच हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 4 मैचों में और न्यूजीलैंड ने 2 मैचों में जीत हासिल की हैं.
T20 वर्ल्डकप 2022 टाइम टेबल –
तारीख | टीम | मैदान | समय |
9 नवंबर | पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड | सिडनी | दोपहर 1:30 बजे |
10 नवंबर | भारत vs इंग्लैंड | ओवल, एडिलेड | दोपहर 1:30 बजे |
13 नवंबर | ???? vs ???? | मेलबोर्न | दोपहर 1:30 बजे |
9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के बीच मुकाबला होगा.
वहीँ 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा.
वहीँ 13 नवंबर रविवार के दिन फाइनल मैच होगा.
पाकिस्तान न्यूजीलैंड का मैच टॉस दोपहर 1 बजे होगा, यह T20 वर्ल्डकप 2022 का पहला मैच हैं, यह मैच दोपहार 1:30 बजे शुरू होगा, यह मैच सिडनी के मैदान में खेला जाएगा, दोनों टीम बहुत ही मजबूत टीम हैं, ऐसे में यह सेमीफाइनल मैच बहुत ही बेहतरीन होने वाला हैं. पाकिस्तान न्यूजीलैंड का मैच टॉस कौन जीता?
न्यूजीलैंड पाकिस्तान का मैच पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट से जीता हैं, पाकिस्तानी टीम अब फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.
विजेता | पाकिस्तान, 7 विकेट से |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 152/4 |
पाकिस्तान का स्कोर | 153/3 |
इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 4 विकेट पर सिर्फ 152 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बना लिए.
अब पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.
वहीँ भारत और इंग्लैंड टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को होगा.
आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- मोहम्मद रिजवान
आज के मैच में मैन ऑफ द मैन मोहम्मद रिजवान को मिला, रिजवान ने 43 गेंदों में 5 चौके लगाकर 57 रन बनाए.