नमस्कार दोस्तों, 23 फरवरी गुरुवार को महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच हैं, जो न्यूलैंड्स केप टाउन क्रिकेट स्टेडियम में होगा, तो चलिए जानते हैं न्यूलैंड्स केप टाउन क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi) –
न्यूलैंड्स केप टाउन क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Newlands Cape Town Pitch Report in Hindi)
आज का मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन स्टेडियम, साउथ अफ्रीका में होगा.
केपटाउन की पिच में स्विंग और उछाल मिलता हैं, इस पिच में तेज गेंदबाजो को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, वहीँ बल्लेबाजो को इस मैदान में ज्यादा मदद नहीं मिलती हैं.
- अनुकुल – तेज गेंदबाज
इस मैदान में कुल 27 T20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाले टीम को जीत मिली हैं, वहीँ 2 मैच रद्द हो गया था.
ऐसे में जो टीम पहले टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
न्यूलैंड्स केप टाउन क्रिकेट स्टेडियम मौसम –
बारिश | 2% |
दिन में तापमान | 23°C |
रात में तापमान | 17°C |
23 फरवरी गुरुवार के दिन न्यूलैंड्स केप टाउन क्रिकेट स्टेडियम में दिन में मौसम साफ रहेगा, वहीँ बारिश होने की संभावना सिर्फ 2% हैं.
वहीँ दिन में तापमान 23°C रहेंगा, वहीँ रात में तापमान 17°C रहेंगा, जो मैच के लिए अच्छा है.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 193/5
- टीम – ऑस्ट्रेलिया
- विरोधी – साउथ अफ्रीका
इस मैदान में T20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर 193 रनों का हैं, जिसे ऑस्ट्रेलियन टीम ने साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ साल 2020 में बनाया था.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 367/5
- टीम – साउथ अफ्रीका
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 367 रनों का हैं, जिसे साउथ अफ्रीका टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2017 में बनाया था.
सवाल-जवाब FAQ –
न्यूलैंड्स केप टाउन स्टेडियम, साउथ अफ्रीका में स्थित हैं, साउथ अफ्रीका में समुद्र के किनारे ये शहर स्थित हैं, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के बहुत सारें मैच इसी मैदान में होने वाले हैं.
न्यूलैंड्स केप टाउन स्टेडियम में अभी तक कुल 27 T20 मैच खेले जा चुके हैं, वहीँ इस स्टेडियम में T20 का सबसे बड़ा स्कोर 193 रनों का हैं, जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. न्यूलैंड्स केप टाउन स्टेडियम कहाँ स्थित हैं?
न्यूलैंड्स केप टाउन स्टेडियम का T20 रिकॉर्ड क्या हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.