न्यूजीलैंड नीदरलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023 | New Zealand Netherlands ka match kon kon khiladi khelega

नमस्कार दोस्तों, वनडे वर्ल्डकप 2023 में छठा मैच न्यूजीलैंड वर्सेस नीदरलैंड के बीच 9 अक्टूबर सोमवार को खेला जायेगा चलिए जानते हैं न्यूजीलैंड नीदरलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023(New Zealand Netherlands ka match kon kon khiladi khelega) –

न्यूजीलैंड नीदरलैंड मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (New Zealand Netherlands ka match kon kon khiladi khelega) – 

New Zealand Netherlands ka match kon kon khiladi khelega

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन –

  • डिवोन कोनवे
  • विल यंग
  • रचिन रविन्द्र 
  • डैरी मिशेल
  • टॉम लेथम (कीपर-कप्तान)
  • ग्लेन फिलिप्स 
  • मार्क चैपमैन
  • मिशेल सेंटनर
  • मैट हेनरी
  • लोकी फर्ग्युसन
  • ट्रेंट बोल्ट

नीदरलैंड का प्लेइंग इलेवन –

  • विक्रम जीत सिंह
  • मैक्स ओडायड
  • कॉलिन एकरमैन
  • बस दे लिडे
  • तेजा निदामदुरु
  • स्कोट एडवर्ड्स(कप्तान/कीपर)
  • साईब्रेंड एंगेलब्रीच
  • रिओलोफ वेन डर मर्व
  • रयान क्लीन
  • आर्यन दत्त 
  • पॉल वेन मेकीरन

न्यूजीलैंड वर्सेस नीदरलैंड मैच, समय और मैदान –

मैच न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड
तारीख 9 अक्टूबर सोमवार
समय दोपहर 2:00 बजे
मैदान राजीव गाँधी स्टेडियम

न्यूजीलैंड वर्सेस नीदरलैंड के बीच वर्ल्डकप का छठा मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

यह वर्ल्डकप में दोनों देशो का दूसरा मैच  9 अक्टूबर सोमवार को हैं.

वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड वर्सेस नीदरलैंड का मैच दोपहर 2:00 बजे से हैं.

न्यूजीलैंड टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैण्ड को हराया था वही नीदरलैंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी.

न्यूजीलैंड वर्सेस नीदरलैंड वनडे मैच रिकार्ड –

कुल मैच 04
न्यूजीलैंड जीता 04
नीदरलैंड जीता 00

वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से सभी मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते हैं.

न्यूजीलैंड वर्सेस नीदरलैंड मैच का चैंनल –

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन/ मोबाइल डिजनी प्लस हॉटस्टार

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड टीम के बीच यह मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा.

इसके अलावा इस मैच को मोबाइल में भी ऑनलाइन देखा जा सकता हैं इसके लिए दर्शको मो डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड रखना होगा.

यह ऐप फ्री में आपको अपने मोबाइल में ऑनलाइन पूरा मैच दिखायेगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को कितने विकेट से हराया था?

वनडे वर्ल्डकप 2023 में 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला खेला गया था इस मैच में बांग्लादेश ने एक बड़ी जीत हासिल की थी, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को इस मैच में 6 विकेट से मात दी थी वही इस मैच में बांग्लादेश के आलराउंडर मेहंदी हसन मिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था.

वनडे वर्ल्डकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने किस टीम के खिलाफ 400 रन बनाये थे?

वनडे वर्ल्डकप 2023 में 400 रन बनाने वाली पहली टीम दक्षिण अफ्रीका बन गई हैं, 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 रन का आकड़ा पार किया था दक्षिण अफ्रीका की इस पारी में उसके तीन बल्लेबाजो ने शतक बनाये थे.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।