वनडे में एक ही पारी में चौके और छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तों, वनडे मैचों मे किसी भी बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने की जरूरत होती है, तो चलिए जानते है, वनडे में एक ही पारी में चौके और छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे मे –

वनडे में एक ही पारी में चौके और छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज – 

वनडे में एक ही पारी में चौके और छक्के लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज चौके छक्के चौके-छक्के से रन
रोहित शर्मा 33 9 186
ईशान किशन 24 10 156
रोहित शर्मा 12 16 144
वीरेंदर सहवाग 25 7 142
शुभमन गिल 19 9 130
रोहित शर्मा 13 12 124
MS धोनी 15 10 120
सचिन तेंदुलकर 25 3 118
सौरव गांगुली 17 7 110
कपिल देव 16 6 100

1) रोहित शर्मा –

पहले स्थान पर रोहित शर्मा है, रोहित शर्मा विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज़ है, जिन्होंने वनडे मैचो में 3 बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के मैदान में 173 गेंदों में 264 रन बनाये थे, जिसमे रोहित शर्मा ने 33 चौके और 9 छक्के लगाये थे, मतलब केवल चौके और छक्के की मदद से 186 रन बनाये थे.

2) ईशान किशन –

दूसरे स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पारी में केवल चौके और छक्के की मदद से 156 रन बनाये थे.

बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसम्बर 2022 को खेले गए इस मैच में ईशान किशन ने 24 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए कुल 210 रन की पारी खेली थी.

3) रोहित शर्मा –

तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने साल 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रन की पारी के दौरान कुल 12 चौके और 16 छक्के जड़ते हुए केवल चौके और छक्के की मदद से 144 रन बना डाले थे.

2 नवम्बर 2013 को खेले गए इस मैच में रोहित ने कुल 158 गेंदों का सामना कर 12 चौके और 16 छक्के की मदद से 209 रन बनाये थे, यह रोहित शर्मा का अन्तराष्ट्रीय वनडे कैरियर का पहला दोहरा शतक भी हैं.

4) वीरेन्द्र सहवाग – 

चौथे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग है, वीरेन्द्र सहवाग इंडिया के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज़ थे, वीरेन्द्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के मैदान में 149 गेंदों में 219 रन बनाये थे.

जिसमे वीरेन्द्र सहवाग ने 25 चौके और 7 छक्के लगाये थे मतलब सिर्फ चौके और छक्के की मदद से वीरेन्द्र सहवाग ने 142 रन बनाये थे.

5) शुभमन गिल –

पांचवे स्थान पर एक और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, जिन्होंने ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपनी दोहरा शतकीय पारी के दौरान 19 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए केवल चौके और छक्के की मदद से 130 रन बना डाले थे.

18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 9 छक्के की मदद से कुल 208 रन बनाये थे.

6) रोहित शर्मा –

छठे स्थान पर फिर से रोहित शर्मा है, शर्मा जी ने 13 दिसंबर 2013 को श्रीलंका के खिलाफ हुये वनडे मैच मे 153 गेंदो मे 208 रन बनाए थे.

जिसमे शर्मा ने 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे, मतलब इस मैच मे शर्मा ने पूरे 124 रन, चौके और छक्के लगाकर बनाए थे। 

7) महेंद्र सिंह धोनी – 

सातवे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है, MS धोनी भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान रह चुके है, महेंद्र सिंह धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ जयपुर के मैदान में 145 गेंदों में 183 रन बनाये थे.

जिसमे महेंद्र सिंह धोनी ने 15 चौके और 10 छक्के लगाये थे मतलब सिर्फ चौके और छक्के की मदद से महेंद्र सिंह धोनी ने 120 रन बनाये थे.

8) सचिन तेंदुलकर –

आठवे स्थान पर सचिन तेंदुलकर है, तेंदुलकर विश्व के महान खिलाडी है.

सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के मैदान में 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्के लगाकर 200 रन बनाये थे, मतलब केवल चौके और छक्के लगाकर 118 रन बनाये थे.

9) सौरव गांगुली – 

सौरव गांगुली भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान थे, सौरव गांगुली ने 26 मई 1999 को श्रीलंका के खिलाफ टांटन इंग्लैंड के मैदान में 158 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के लगाकर 183 रन बनाये थे, जिसमे 110 रन केवल चौके और छक्के लगाकर बनाये थे. 

10) कपिल देव –

इस लिस्ट में दशवे नंबर पर भारत को पहली बार वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव हैं.

जिन्होंने साल 1983 में वर्ल्डकप के दौरान ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 16 चौके और 6 छक्के जड़ केवल छक्के और चौके की मदद से 100 रन बना डाले थे.

कपिल देव ने इस मैच में केवल 138 गेंदों का सामना कर 16 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 175 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज