नमस्कार दोस्तों, भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे कप्तान हुए हैं जिन्होंने अपने लीडरशीप में भारतीय टीम को बहुत से मैच जिताये हैं इसी पर चर्चा करते हुए जानेंगे कि वनडे में भारत का सबसे सफल कप्तान कौन है (ODI me bharat ka sabse safal captain kaun hai)
वनडे में भारत का सबसे सफल कप्तान कौन है (ODI me bharat ka sabse safal captain kaun hai)
कप्तान | मैच | जीत |
MS धोनी | 218 | 110 |
मोहम्मद अजहरुद्दीन | 174 | 90 |
सौरव गांगुली | 147 | 76 |
विराट कोहली | 95 | 65 |
राहुल द्रविड़ | 79 | 42 |
कपिल देव | 74 | 39 |
सचिन तेंदुलकर | 73 | 23 |
सुनील गावस्कर | 37 | 14 |
1. MS धोनी –
वनडे में भारत का सबसे सफल कप्तान MS धोनी हैं, वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले MS धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – MS धोनी
- जीत – 110
साल 2007 में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सँभालने वाले MS धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 218 मैच खेले हैं और इस दौरान भारत ने 110 मैच जीते हैं व 74 मैच हारे हैं वही 5 मैच टाई रहे व 11 मैच बेनतीजा रहा हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैचो की कप्तानी करने वाले धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2011 में भारत में ही खेले गए वनडे वर्ल्डकप में जीत हासिल की थी, यह भारत का दूसरा वनडे वर्ल्डकप जीत था.
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन –
वनडे में भारत का सबसे सफल कप्तानो में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 90 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – मोहम्मद अजहरुद्दीन
- जीत – 90
1990 में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सँभालने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 174 मैचो में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की हैं, अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 90 मैच जीते हैं और 76 मैच हारे हैं, वही 2 मैच टाई रहा और 6 मैच बेनतीजा रहा हैं.
अजहरुदीन ने भारतीय टीम की वनडे में कप्तानी 1990 से 1999 तक की हैं.
3. सौरव गांगुली –
वनडे में भारत का सबसे सफल कप्तानो में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली का नाम आता हैं, बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे में 76 मैच जीते हैं.
- कप्तान – सौरव गांगुली
- जीत – 76
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की वनडे की कप्तानी साल 1999 में संभाला था, साल 2005 तक भारतीय टीम के वनडे के कप्तान रहे गांगुली की कप्तानी में भारत ने 147 मैच खेले हैं, और इस दौरान टीम ने 76 मैच जीते और 66 मैच हारे हैं वही 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.
ऐसा माना जाता हैं कि गांगुली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने लड़ना शुरू किया था, गांगुली की कप्तानी में भारत ने 2003 वनडे वर्ल्डकप में फाइनल तक का सफ़र तय किया हैं.
4. विराट कोहली –
भारतीय क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली वनडे में भारत का सबसे सफल कप्तानो में से माने जाते हैं, विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे में 65 मैच जीते हैं.
- कप्तान – विराट कोहली
- जीत – 65
धोनी के वनडे क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने के बाद विराट ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी.
विराट ने भारतीय वनडे टीम की कप्तानी साल 2013 से 2021 के बीच की हैं, विराट की कप्तानी में भारत ने 95 मैच खेले हैं इस दौरान भारत ने 65 मैच जीते हैं और 27 मैच हारे हैं, वही 1 मैच टाई और 2 मैच बेनतीजा रहा हैं.
विराट की कप्तानी में भारत ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल तक का सफ़र तय किया था.
5. राहुल द्रविड़ –
सफल भारतीय कप्तानो की इस लिस्ट में पांचवा नाम राहुल द्रविड़ का हैं, द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 42 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – राहुल द्रविड़
- जीत – 42
गांगुली को कप्तानी से हटाये जाने के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, द्रविड़ ने 79 वनडे मैचो में भारतीय टीम की कप्तानी की हैं, जिनमे से भारत ने 42 मैच जीते हैं और 33 मैच हारे हैं वही 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.
6. कपिल देव –
वनडे में भारत के सफल कप्तानो की बात हो तो उसमे कपिल देव का नाम जरुर आता हैं, अपनी कप्तानी में भारत को अपना पहला वनडे वर्ल्डकप ट्रॉफी जिताने वाले कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 39 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – कपिल देव
- जीत – 39
साल 1982 में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सँभालने वाले कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 74 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम ने 39 मैचो में जीत हासिल की हैं और 33 मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं, वही 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.
कपिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 1983 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्डकप में जीत हासिल की थी.
7. सचिन तेंदुलकर –
इस लिस्ट में सातवे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आते हैं, सचिन की कप्तानी में भारत ने 23 मैचो में जीत हासिल की हैं.
- कप्तान – सचिन तेंदुलकर
- जीत – 23
सचिन ने भारतीय वनडे टीम कप्तानी साल 1996 से 2000 के बीच करते हुए कुल 73 मैचो में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी संभाली हैं.
इस दौरान भारत ने 73 मैच खेलते हुए 23 मैच जीते हैं और 43 मैच हारे हैं, वही 1 मैच टाई व 6 मैच बेनतीजा रहे हैं.
8. सुनील गावस्कर –
इस लिस्ट में आठवे नंबर के कप्तान सुनील गावस्कर हैं, गावस्कर की कप्तानी में भारत ने 14 वनडे मैच जीते हैं.
- कप्तान – सुनील गावस्कर
- जीत – 14
साल 1980 से 1985 के बीच 37 वनडे मैचो में भारत की कप्तानी करने वाले गावस्कर की कप्तानी में भारत ने 14 मैच जीते और 21 मैच हारे हैं, 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.
सारांश – वनडे में भारत का सबसे सफल कप्तान कौन है (ODI me bharat ka sabse safal captain kaun hai)
- MS धोनी – 110
- अजहरुद्दीन – 90
- सौरव गांगुली – 76
- विराट कोहली – 65
- राहुल द्रविड़ – 42
- कपिल देव – 39
- सचिन तेंदुलकर – 23
- सुनील गावस्कर – 14
सवाल-जवाब (FAQ) –
भारत का सबसे महान वनडे कप्तान MS धोनी को माना जाता है, धोनी की कप्तानी में भारत ने 218 वनडे मैच खेले हैं, जिनमे से भारत ने 110 मैच जीते हैं और 74 मैच हारे है, वही 5 मैच टाई रहे व 11 मैच बेनतीजा रहा हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2011 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्डकप कितने सफल रही थी, यह भारत का वनडे में दूसरा वर्ल्डकप जीत था.
भारत क्रिकेट में वनडे फार्मेट का पहला कप्तान अजीत वाडेकर थे, साल 1974 में पहली बार वनडे मैच खेल रही भारतीय टीम की कप्तानी अजीत वाडेकर ने की थी. इनकी कप्तानी में भारत ने सिर्फ 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. भारत का सबसे महान वनडे कप्तान कौन है?
भारत के लिए पहला वनडे कप्तान कौन था?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।