नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज हुए है जिन्होंने ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बहुत से विकेट लिए हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी(odi me ek match mein sabse jyada wicket lene wala khiladi) कौन है –
वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी(odi me ek match mein sabse jyada wicket lene wala khiladi)
गेंदबाज | टीम | विरुद्ध | विकेट |
चमिंडा वास | श्रीलंका | जिम्बाब्वे | 8 |
शाहिद आफरीदी | पाकिस्तान | वेस्टइंडीज़ | 7 |
ग्लेन मैक्ग्राथ | आस्ट्रेलिया | नामीबिया | 7 |
राशिद खान | अफगानिस्तान | वेस्टइंडीज़ | 7 |
एंडी बिकल | आस्ट्रेलिया | इंग्लैंड | 7 |
मुथैया मुरलीधरन | श्रीलंका | भारत | 7 |
टिम साउथी | न्यूजीलैंड | इंग्लैंड | 7 |
ट्रेंट बोल्ट | न्यूजीलैंड | वेस्टइंडीज़ | 7 |
वकार यूनिस | पाकिस्तान | इंग्लैंड | 7 |
आकिब जावेद | पाकिस्तान | भारत | 7 |
1. चमिंडा वास –
वनडे में एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में पहला नाम श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास हैं.
- गेंदबाज – चमिंडा वास
- टीम – श्रीलंका
- विकेट – 8
श्रीलंका के बाये हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए अपने 8 ओवर के स्पेल में 8 विकेट लिए थे.
इस मैच में चमिंडा वास ने 8 ओवर गेंदबाजी की थी और 2.37 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर जिम्बाब्वे के 8 बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया था.
वास ने इस मैच में 3 मेडन ओवर डाले थे.
2. शाहिद आफरीदी –
इस लिस्ट में दुसरे नंबर के गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज शाहिद आफरीदी हैं, आफरीदी ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच में 7 विकेट लिए हैं.
- गेंदबाज – शाहिद आफरीदी
- टीम – पाकिस्तान
- विकेट – 7
पाकिस्तान के इस पूर्व आलराउंडर और दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज ने साल 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गये वनडे मुकाबले में 9 ओवर की अपनी गेंदबाजी में वेस्टइंडीज़ के 7 विकेट लिए थे.
इस मैच में शाहिद आफरीदी ने कुल 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1.33 की बेहद ही कम इकोनॉमी रेट से 12 रन देकर वेस्टइंडीज़ के 7 विकेट अपने नाम किये थे, अपनी इस गेंदबाजी में आफरीदी ने 3 मेडन ओवर डाले थे.
3. ग्लेन मैक्ग्राथ –
इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, मैक्ग्राथ ने वनडे में एक मैच के दौरान नामीबिया के खिलाफ 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – ग्लेन मैक्ग्राथ
- टीम – आस्ट्रेलिया
- विकेट – 7
दाये हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच साल 2003 में खेले गये वनडे मैच में 7 विकेट लिए थे.
नामीबिया के खिलाफ खेले गये इस मैच में ग्लेन मैक्ग्राथ ने 7 ओवर में 2.14 की इकोनोमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे, इस मैच में ग्लेन मैक्ग्राथ ने 4 मेडन ओवर फेंके थे.
4. राशिद खान –
इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं, राशिद ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गये एक मुकाबले में 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – राशिद खान
- टीम – अफगानिस्तान
- विकेट – 7
अफगानिस्तान के इस स्पिन गेंदबाज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2017 में खेले गये वनडे मुकाबले में 8.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2.07 की इकोनोमी रेट से 18 रन देकर वेस्टइंडीज़ के 7 विकेट अपने नाम किये थे.
5. एंडी बिकेल –
इस लिस्ट में पांचवे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के एंडी बिकेल हैं, एंडी बिकेल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये वनडे मैच में 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – एंडी बिकेल
- टीम – आस्ट्रेलिया
- विकेट – 7
एंडी बिकेल आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज हैं, साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले वनडे मैच में एंडी बिकेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के कोटे में 2 की इकोनॉमी रेट से 20 रन देकर इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
6. मुथैया मुरलीधरन –
इस लिस्ट में छठे खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन हैं, मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ खेले एक वनडे मैच के दौरान 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – मुथैया मुरलीधरन
- टीम – श्रीलंका
- विकेट – 7
अपने समय के इस महान स्पिन गेंदबाज ने भारत के खिलाफ वर्ष 2000 में शारजहाँ के मैदान में खेले गए वनडे मैच में 10 ओवर में 3 की इकोनोमिक रेट से 30 रन देते हुए भारत के 7 बल्लेबाजी का अपना शिकार बनाया था.
7. टिम साउथी –
इस लिस्ट में सातवे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी हैं, साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले वनडे मैच में 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – टिम साउथी
- टीम – इंग्लैंड
- विकेट – 7
न्यूजीलैंड के इस दाये हाथ के तेज गेंदबाज ने वर्ष 2015 में न्यूजीलैंड के ही वेलिंग्टन मैदान में खेले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3.66 को इकोनॉमी रेट से 33 रन देकर 7 विकेट झटके थे.
8. ट्रेंट बोल्ट –
इस लिस्ट में आठवे नंबर के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, बोल्ट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले वनडे मैच में 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – ट्रेंट बोल्ट
- टीम – न्यूजीलैंड
- विकेट – 7
ट्रेंट बोल्ट ने वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड के क्राईसचर्च शहर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले एक वनडे मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के कोटे में 3.40 की इकोनोमिक रेट से 34 रन देते हुए वेस्टइंडीज़ के 7 बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया था.
इस शानदार गेंदबाजी के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने 3 मेडन ओवर फेंके थे.
9. वकार यूनिस –
इस लिस्ट में नव्वे नंबर के खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वकार यूनिस हैं, वकार ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – वकार यूनिस
- टीम – पाकिस्तान
- विकेट – 7
पाकिस्तान के इस पूर्व दाये हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 जून 2001 को इंग्लैंड के लीड्स में खेले गए एक वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 10 ओवर में 3.60 की इकोनोमिक रेट से 36 रन देते हुए इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया था.
10. आकिब जावेद –
इस लिस्ट में दशवे खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद हैं, आकिब जावेद ने भारत के खिलाफ खेले गए एक मैच में 7 विकेट लिए है.
- गेंदबाज – आकिब जावेद
- टीम – पाकिस्तान
- विकेट – 7
आकिब जावेद भारत के खिलाफ 25 अक्टूबर 1991 को शारजहाँ में खेले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी कर 10 ओवर में 3.70 की इकोनॉमी रेट से 37 रन देकर भारत के 7 विकेट झटके थे, आकिब जावेद ने इस दौरान 1 मेडन ओवर डाले थे.
सारांश – वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी(odi me ek match mein sabse jyada wicket lene wala khiladi)
- चमिंडा वास – 8 विकेट
- शाहिद आफरीदी – 7
- ग्लेन मैक्ग्राथ – 7
- राशिद खान – 7
- एंडी बिकल – 7
- मुथैया मुरलीधरन -7
- टिम साउथी – 7
- ट्रेंट बोल्ट – 7
- वकार यूनिस – 7
- आकिब जावेद – 7
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकार्ड अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान का हैं, राशिद ने मात्र 44 वनडे मैचो में 100 विकेट लिए हैं. 100 विकेट के आंकड़े को राशिद ने 2 साल और 158 दिनों में 44 मैच खेलते हुए राशिद ने पूरे किये है. राशिद के बाद दुसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं.
वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के पास हैं, वास ने वनडे के एक पारी में सबसे अधिक 8 विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के इस गेंदबाज में पारी में 8 विकेट जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2001 में लिया था, इस मैच में वास ने अपने 8 ओवरो की गेंदबाजी में 2.37 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर जिम्बाब्वे के 8 बल्लेबाजों का विकेट लिया था. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?
वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।