वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी | ODI me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा भी होता हैं कि बल्लेबाज किसी एक गेंदबाज को टार्गेट करते हुए उस ओवर में खूब रन बनाते हैं, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी(ODI me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi) कौन है –

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी (odi me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi)

बल्लेबाज टीम रन
हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका 36
तिसारा परेरा श्रीलंका 34
जेम्स नीशम न्यूजीलैंड 33
AB डीलिवियर्स दक्षिण अफ्रीका 32
शहीद अफरीदी पाकिस्तान 32
लियम लिविंग्स्टन इंग्लैण्ड 32
सनत जयसूर्या श्रीलंका 30
सनत जयसूर्या श्रीलंका 29
जेम्स फ्रेंकलिन न्यूजीलैंड 28
श्रेयस अय्यर भारत 28

1. हर्शल गिब्स –

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी हर्शल गिब्स हैं, दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व दाए हाथ के बल्लेबाज ने साल 2007 में नीदरलैंड के खिलाफ एक ओवर में कुल 36 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – हर्शल गिब्स
  • टीम       – दक्षिण अफ्रीका
  • रन        – 36

साल 2007 के वनडे वर्ल्डकप के दौरान नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के स्पिन गेंदबाज डान वेन बुंगे के ओवर के सभी 6 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए कुल 36 रन बनाये थे.

2. तिसारा परेरा –

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दुसरे नंबर का खिलाडी खिलाड़ी

वनडे  में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरे नंबर का खिलाडी श्रीलंका के बाये हाथ के बल्लेबाज तिसारा परेरा हैं, परेरा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में 34 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – तिसारा परेरा
  • टीम       – श्रीलंका
  • रन        – 34

परेरा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में खेले गए वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज आर जे पीटरसन के ओवर में 5 छक्के और 1 चौके लगाते हुए कुल 34 रन बनाये थे.

आर जे पीटरसन ने अपने इस ओवर में 1 वाइड गेंद भी फेंकी थी जिसके कारण  इस पूरे ओवर में कुल 35 रन बने थे.

3. जेम्स नीशम –

james neesham ne oneday me srilanka ke khilaf ek over me 33 run banaye hain

न्यूजीलैंड के आलराउंडर जेम्स नीशम वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाडी हैं, नीशम ने साल 2019 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज तिसारा परेरा के ओवर में 33 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – जेम्स नीशम
  • टीम       – न्यूजीलैंड
  • रन        – 33

5 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेम्स नीशम ने परेरा के एक ओवर में 5 छक्के, 1 दुक्के और 1 सिंगल रन लेते हुए कुल 33 रन बनाये थे.

परेरा ने अपने इस ओवर में 1 नो बॉल डाली थी जिसके कारण इस ओवर में कुल सात गेंदे फेंकी गई और इस तरह से इस ओवर में कुल 34 रन बने थे.

4. ए बी डीलिवियर्स –

AB diliviyars ne oneday me rk over me west indies ke khilaf 32 run banaye hain

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ए बी डीलिवियर्स वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं, डीलिवियर्स ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2015 में एक ओवर में कुल 32 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – ए बी डीलिवियर्स
  • टीम       – दक्षिण अफ्रीका
  • रन        – 32

2015 वनडे वर्ल्डकप के दौरान 27 फ़रवरी 2015 को खेले गए दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच इस मुकाबले में डीलिवियर्स ने वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर के ओवर में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए कुल 32 रन बनाये थे.

होल्डर ने अपने इस ओवर में 2 नो बॉल फेंकते हुए कुल 8 गेंदे डाली थी, जिस पर 2 दुक्के, 2 छक्के और 4 चौके लगे थे, इसतरह से इस ओवर में कुल 34 रन  बने थे.

5. शाहिद अफरीदी –

shahid afridi ne oneday me srilanka ke khilaf ek over me 32 run banaye hain

वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाडी पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शहीद अफरीदी हैं, अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2007 में एक ओवर में कुल 32 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – शाहिद अफरीदी
  • टीम       – पाकिस्तान
  • रन        – 32

18 मई 2007 को अबू धाबी में खेले गए इस वनडे मुकाबले में शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के गेंदबाज मलिंगा बंदारा के ओवर में 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए कुल 32 रन बनाये थे.

6. लियम लिविंग्स्टन –

livingstan ne oneday me ek over me iyarland ke khilaf 32 run banaye hain

इस लिस्ट में छठे खिलाडी इंग्लैण्ड के बल्लेबाज लियम लिविंग्स्टन हैं, लिविंग्स्टन ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कुल 32 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – लियम लिविंग्स्टन
  • टीम       – इंग्लैण्ड
  • रन        – 32

17 जून 2022 को इंग्लैण्ड और नीदरलैंड के बीच खेले गए इस मैच में लिविंग्स्टन ने नीदरलैंड के गेंदबाज फिलिप बोइससेवेन के ओवर में 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए कुल 32 रन बटोरे थे.

नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में ही इंग्लैण्ड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 498 रन बनाया था.

7. सनत जयसूर्या –

sanat jaysurya ne oneday me ek over me 30 run banaye hain

इस लिस्ट में सातवे खिलाडी सनत जयसूर्या हैं, श्रीलंका के इस पूर्व बाये हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2001 में एक ओवर में 30 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – सनत जयसूर्या
  • टीम       – श्रीलंका
  • रन        – 30

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 10 अप्रैल 2001 को खेले गए इस मैच में जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज क्रिस हैरिस के ओवर में 4 छक्के, 1 चौके और 1 दुक्के रन लेते हुए कुल 30 रन ठोके थे

8. सनत जयसूर्या –

sanat jaysurya ne oneday me pakistan ke khilaf ek ovr me 29 run thoke hain

इस लिस्ट में आठवे खिलाडी श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनत जयसूर्या हैं, जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1996 में एक ओवर में 29 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – सनत जयसूर्या
  • टीम       – श्रीलंका
  • रन        – 29

2 अप्रैल 1996 को खेले गए इस मैच में सनत जयसूर्या ने पाकिस्तान के गेंदबाज आमेर सोहेल के ओवर में 4 छक्के. 1 चौके और एक सिंगल सहित कुल 29 रन बनाये थे. 

पाकिस्तानी गेंदबाज आमेर सोहेल ने इस ओवर में 1 वाइड गेंद सहित कुल 7 गेंदे फेंकी थी जिसमे से पहली गेंद वाइड गेंद थी, इसप्रकार इस ओवर में कुल 30 रन बने थे.

9. जेम्स फ्रेंकलिन –

oneday match me ek over me sabse jyada run banane wale navve ballebaj

इस लिस्ट में नव्वे खिलाडी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेम्स फ्रेंकलिन हैं, फ्रेंकलिन ने कनाडा के खिलाफ साल 2010 में खेलते हुए एक ओवर में कुल 28 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – जेम्स फ्रेंकलिन
  • टीम       – न्यूजीलैंड
  • रन        – 28

2011 वनडे वर्ल्डकप के दौरान 13 मार्च 2011 को न्यूजीलैंड और कनाडा के बीच खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेम्स फ्रेंकलिन एक ओवर में 28 रन बनाये थे.

इस ओवर की खास बात ये रही की कनाडा की टीम ने गेंदबाजी के दौरान इस एक ओवर को पूरा करने के लिए 2 गेंदबाजो से गेंदे डलवाई थी, कनाडा के गेंदबाज रिजवान चीमा और हार्विर बैदवान ने मिलकर इस एक ओवर को पूरा किया था,

इस ओवर में कुल एक नो बॉल सहित कुल 7 गेंदे डाली गई थी जिनमे से 6 गेंदों का सामना करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेम्स फ्रेंकलिन ने 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 30 रन बनाये थे.

एक अन्य गेंद में केन विलियम्सन ने एक सिंगल लेते हुए 1 रन बनाये थे, इसतरह से इस ओवर में कुल 31 रन बने थे.

10. श्रेयस अय्यर –

bharat ke liye ek over me sabse jyada run banane wale ballebaj shreyas ayyar hain , ayyar ne west indies ke khilaf ek over me 28 run banaye hain

इस लिस्ट में दशवे खिलाडी भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं, अय्यर ने साल 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान एक ओवर में 28 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर
  • टीम       – भारत
  • रन        – 28

18 दिसम्बर 2019 को खेले गए इस मैच में श्रेयस अय्यर ने रोस्टन चेस के ओवर में 5 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 28 रन बनाये थे.

इस ओवर में चेस ने कुल 7 गेंदे डाली थी, जिसमे से 1 गेंद नो बॉल थी और 1 अन्य गेंद पर रिषभ पन्त ने एक सिंगल रन लेते हुए 1 रन बनाया था, इसप्रकार रोस्टन चेस के इस ओवर में कुल 31 रन बने थे.

सारांश – वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी (odi me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi)

  • हर्शल गिब्स        – 36 रन
  • तिसारा परेरा     – 34 रन 
  • जेम्स नीशम      – 33 रन
  • AB डीलिवियर्स – 32 रन
  • शहीद अफरीदी – 32 रन
  • लियम लिविंग्स्टन- 32 रन
  • सनत जयसूर्या   – 30 रन
  • सनत जयसूर्या   – 29 रन
  • जेम्स फ्रेंकलिन  – 28 रन
  • श्रेयश अय्यर     – 28 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”एक ओवर में 36 रन किसने बनाए?” answer-0=”वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन बनाने वाला बल्लेबाज हर्शल गिब्स हैं, दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने नीदरलैंड के खिलाफ साल 2007 वनडे वर्ल्डकप के दौरान खेले गए मैच में डान वेन बुंगे के ओवर के सभी 6 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए कुल 36 रन बनाये थे, वनडे क्रिकेट में यह आज भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड हैं.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?” answer-1=”वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं, अय्यर ने साल 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज रोस्टन चेस के ओवर के 5 गेंदों का सामना करते हुए कुल 28 रन बनाये थे, अय्यर ने इस ओवर में 1 चौके और 4 छक्के मारे थे.” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।