नमस्कार दोस्तों, वनडे मैचों मे बहुत सारे बल्लेबाज बहुत ही तेजी से रन बनाते है, तो चलिए जानते है, वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन – कौन हैं –
वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज | odi me ek pari me sabse jyada six
1) ईयान मॉर्गन –
पहले स्थान पर इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान ईयान मॉर्गन है, मॉर्गन ने 19 जून 2019 को वनडे वर्ल्डकप मे अफगानिस्तान टीम के खिलाफ एक इनिंग मे 17 छक्के लगा दिए थे.
- तारीख – 19 जून 2019
- छक्के – 17
इस मैच मे मॉर्गन ने सिर्फ 71 गेंदो मे 4 चौके और 17 छक्के लगाकर 148 रन बनाए थे।
2) रोहित शर्मा –
इस सूची मे दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा है, रोहित शर्मा ने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर के मैदान में हुए वनडे मैच मे एक इनिंग मे 16 छक्के लगाए थे.
- तारीख – 2 नवंबर 2013
- छक्के – 16
इस मैच मे शर्मा ने 158 गेंदों मे 12 चौके और 16 छक्के लगाकर 209 रन बनाये थे।
3) एबी डी विलियर्स –
तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डी विलियर्स है, एबी डी विलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग के मैदान में 1 एक इनिंग मे 16 छक्के लगा दिए थे.
- तारीख – 18 जनवरी 2015
- छक्के – 16
इस मैच मे एबी डी विलियर्स ने सिर्फ 44 गेंदों मे 9 चौके और 16 छक्के लगाकर लगाकर 149 रन बनाये थे.
4) क्रिस गेल –
चौथे स्थान पर वनडे और T20 मैचों के बादशाह वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज़ क्रिस गेल है, क्रिस गेल ने 24 फरवरी 2015 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा के मैदान में एक इनिंग मे 16 छक्के लगा दिए थे.
- तारीख – 24 फरवरी 2015
- छक्के – 16
इस मैच मे गेल ने 147 गेंदों मे 10 चौके और 16 छक्के लगाकर 215 रन बनाये थे.
5) शेन वाटसन –
पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वाटसन है, शेन वाटसन ने 11 अप्रैल 2011 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान में एक इनिंग मे 15 छक्के लगा दिए थे.
- तारीख – 11 अप्रैल 2011
- छक्के – 15
वाटसन ने इस मैच मे 96 गेंदों मे 15 चौके और 15 छक्के लगाकर 185 रन बनाये थे.
सारांश – वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
1) ईयान मॉर्गन – 17
2) रोहित शर्मा – 16
3) एबी डी विलियर्स – 16
4) क्रिस गेल – 16
5) शेन वाटसन – 15
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज