वनडे में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने वाली टीम | odi me sabse jyada 300 run banane wali team

नमस्कार दोस्तों, T20 क्रिकेट आने के बाद से वनडे क्रिकेट में भी काफी तेजी से रन बनने लगे हैं, आज के समय में वनडे क्रिकेट में 300 रन का स्कोर बनाना सामान्य सी बात हो गई हैं, इसी पर चर्चा करते हुए आज इस आर्टिकल में जानेंगे वनडे में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने वाली टीम (odi me sabse jyada 300 run banane wali team) के बारे में –

वनडे में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने वाली टीम (odi me sabse jyada 300 run banane wali team)

देश 300 रन
भारत 125 बार
आस्ट्रेलिया 114 बार
दक्षिण अफ्रीका 87 बार
पाकिस्तान 87 बार
इंग्लैंड 84 बार
श्रीलंका 78 बार
न्यूजीलैंड 68 बार
वेस्टइंडीज़ 55 बार
जिम्बाब्वे 30 बार
बांग्लादेश 23 बार

1. भारत –

वनडे में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने वाली टीम

भारतीय टीम ने वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन का स्कोर बनाये हैं, भारत ने वनडे में कुल 125 बार 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही हैं.

  • 300 रन – 125 बार
  • टीम       – भारत

भारतीय टीम ने पहली बार 300 रन का स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 15 अप्रैल 1996 को शारजहाँ के मैदान में बनाया हैं, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 305 रन बनाये थे, भारत ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया था.

वनडे क्रिकेट में भारत ने 125 बार 300 रन का स्कोर बनाया है, जिसमे से भारत ने 94 मैच जीते हैं और 27 मैच हारे हैं तथा 3 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला अर्थात 3 मैच बेनतीजा रहे.

2. आस्ट्रेलिया – 

odi me sabse jyada 300 run banane wali team

वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन का स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम आस्ट्रेलिया हैं, आस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में कुल 114 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं.

  • 300 रन – 114 बार
  • टीम       – आस्ट्रेलिया

वनडे में आस्ट्रेलिया की टीम ने अपना पहला 300 रन का स्कोर 11 जून 1975 को ओवल के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ बनाया है, इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 328 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया ने वनडे में 114 बार 300 रन से अधिक का स्कोर बनाया हैं जिसमे से आस्ट्रेलिया ने 96 मैच जीते और 17 मैच हारे हैं, वही 1 मैच टाई रहा हैं.

3. दक्षिण अफ्रीका –

odi me sabse jyada 300 run banane wali team

वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका हैं, दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में कुल 87 बार 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही हैं.

  • 300 रन – 87 बार
  • टीम       – दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में पहली बार 300 रन का स्कोर 11 दिसम्बर 1994 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया हैं, सेंचुरियन क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 314 रन बनाये थे.

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में अबतक कुल 87 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं जिसमे से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 78 मैच जीते और 8 मैच हारे हैं वही 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.

4.पाकिस्तान – 

पाकिस्तान ने वनडे में 87 बार 300 रन का स्कोर बनाया है.

चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम हैं, पाकिस्तान ने वनडे में कुल 87 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं.

  • 300 रन – 87 बार
  • टीम       – पाकिस्तान

पाकिस्तान ने वनडे में पहली बार 300 रन का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 14 जून 1975 को नार्टिघम के मैदान में खेले गये मुकाबले में बनाया हैं, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 330 रन बनाये थे.

पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में 87 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं जिसमे से पाकिस्तान ने 70 मैच जीते हैं और 17 मैच हारे हैं.

5. इंग्लैंड –

वनडे में इंग्लैंड ने 84 बार 300 रन का स्कोर बनाया हैं.

इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 84 बार 300 रन का स्कोर बनाने में सफल रही हैं, इंग्लैंड सबसे ज्यादा बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले टीमों में इंग्लैंड पांचवे नंबर की टीम हैं.

  • 300 रन – 84 बार
  • टीम       – इंग्लैंड

इंग्लैंड ने पहली बार 300 रन का स्कोर साल 1975 को भारत के खिलाफ लार्ड्स क्रिकेट मैदान में बनाया था, इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाये थे.

इंग्लैंड ने वनडे में कुल 84 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया है जिसमे से इंग्लैंड ने 59 मैच जीते हैं और 23 मैच हारे हैं वही 2 मैच बेनतीजा रहा हैं.

6. श्रीलंका –

srilanka 300 score 78 times in oneday cricket

श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में अबतक कुल 78 बार 300 रन का स्कोर बनाये हैं, वही श्रीलंका वनडे में सबसे ज्यादा बार  300 रन बनाने वाली टीमों में छठी नंबर की टीम हैं.

  • 300 रन – 78 बार
  • टीम       – श्रीलंका

श्रीलंका ने पहली बार 300 रन का स्कोर साल 1992 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया हैं, इस मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के 312 रन के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 313 रन बना दिए थे.

श्रीलंका ने वनडे में 78 बार 300 रन का स्कोर बनाया हैं जिसमे से श्रीलंका की टीम ने 61 मैच जीते व 16 मैच हारे हैं वही 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.

7. न्यूजीलैंड – 

srilanka 300 score 68 times in oneday cricket

सातवें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम हैं, न्यूजीलैंड ने वनडे में कुल 68 बार 300 रन का स्कोर बनाया हैं.

  • 300 रन – 68 बार
  • टीम       – न्यूजीलैंड

वनडे में न्यूजीलैंड ने पहली बार 300 रन का स्कोर पूर्व अफ्रीका के खिलाफ़ खेलते हुए साल 1975 में बर्मिंघम के मैदान में बनाया था.

न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन का स्कोर बनाया था.

न्यूजीलैंड ने वनडे में 68 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं जिसमे से न्यूजीलैंड ने 56 मैच जीते और 10 मैच हारे हैं वही 2 मैच बेनतीजा रहा हैं.

8. वेस्टइंडीज़ –

west indise team 300 scored 55 times in oneday cricket

आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज़ की टीम हैं, वेस्टइंडीज़ ने वनडे में कुल 55 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही हैं.

  • 300 रन – 55 बार
  • टीम       – वेस्टइंडीज़

वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहली बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया हैं, वेस्टइंडीज़ की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाये थे.

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की टीम ने अबतक कुल 55 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाते हुए 32 मैच जीते हैं और 22 मैच हारे हैं वही 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.

9. जिम्बाब्वे –

srilanka 300 score 30 times in oneday cricket

जिम्बाब्वे की नौवें स्थान पर हैं, जिम्बाब्वे ने कुल 30 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं.

  • 300 रन – 30 बार
  • टीम       – जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम ने साल 1992 में पहली बार वनडे क्रिकेट में 300 रन या उससे अधिक का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ बनाया हैं, जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 312 रन बनाये थे.

जिम्बाब्वे ने वनडे में कुल 30 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाते हुए 23 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं.

10. बांग्लादेश –

bangladesh 300 runs score 23 times in oneday cricket

दसवें स्थान पर बांग्लादेश की टीम हैं, बांग्लादेश ने वनडे में कुल 23 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाई हैं.

  • 300 रन – 23 बार
  • टीम       – बांग्लादेश

बांग्लादेश ने वनडे में पहली बार 300 रन का स्कोर साल 2006 में केन्या के खिलाफ बनाया हैं, बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 301 रन बनाये थे.

बांग्लादेश ने वनडे में 23 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया है जिसमे से बांग्लादेश ने 19 मैच जीते है और 4 मैच हारे हैं.

सारांश -वनडे में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने वाली टीम (odi me sabse jyada 300 run banane wali team)

  • भारत               – 124
  • आस्ट्रेलिया        – 114
  • दक्षिण अफ्रीका – 87
  • पाकिस्तान        – 87
  • इंग्लैंड              – 84
  • श्रीलंका            – 78
  • न्यूजीलैंड          – 68
  • वेस्टइंडीज़       – 55
  • जिम्बाब्वे         – 30
  • बांग्लादेश        – 23

सवाल-जवाब (FAQ) –

वनडे में सबसे ज्यादा 300 रन किस देश ने बनाए ?

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने वाली टीम भारत हैं, भारत ने वनडे में कुल 125 बार 300 रन का स्कोर बनाया हैं. वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन का स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम आस्ट्रेलिया हैं, आस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में कुल 114 बार 300 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाई हैं. इसके बाद क्रमशः दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज़, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश की टीमें है.

भारत ने वनडे में कितनी बार 300 से अधिक रन बनाए ?

भारत ने वनडे में कुल 125 बार 300 से अधिक रन बनाये हैं, वनडे में सबसे ज्यादा 300 रन बनाने वाली टीम भारत ही हैं, भारत ने वनडे में कुल 125 बार 300 या उससे अधिक का स्कोर बनाये हैं, जिसमे से 94 मैचो में जीत और 27 मैचो में हार मिली हैं, वही 3 मैच बेनतीजा रहा हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।