नमस्कार दोस्तों, T20 की तरफ आज कल वनडे क्रिकेट में भी सभी टीमें तेज गति से रन बनाने लगी है जिससे वनडे में अब बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, इस पर आज इस आर्टिकल में चर्चा करते हुए बात करेंगे वनडे में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने वाली टीम (odi me sabse jyada 400 run banane wali team) के बारे में –
वनडे में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने वाली टीम (odi me sabse jyada 400 run banane wali team)
टीम | 400 रन |
दक्षिण अफ्रीका | 6 बार |
भारत | 6 बार |
इंग्लैंड | 5 बार |
आस्ट्रेलिया | 2 बार |
श्रीलंका | 2 बार |
न्यूजीलैंड | 1 बार |
1.दक्षिण अफ्रीका –
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली पहली टीम दक्षिण अफ्रीका हैं, दक्षिण अफीका की टीम ने वनडे क्रिकेट में कुल 6 बार 400 रन से अधिक का स्कोर बनाया हैं.
- 400 रन – 6 बार
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 400 रन का स्कोर साल 2006 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 बार, भारत, जिम्बाब्वे, और आयरलैंड के खिलाफ एक-एक बार 400 रन से अधिक का स्कोर बनाया हैं.
वनडे में दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा स्कोर 439 रन हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका टीम ने साल 2015 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया हैं.
2. भारत –
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 400 रन का स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम भारत हैं, भारत ने वनडे क्रिकेट में कुल 6 बार 400 रन से अधिक का स्कोर बनाया हैं.
- 400 रन – 6 बार
- टीम – भारत
भारत ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रन का स्कोर साल 2007 में वनडे वर्ल्डकप के दौरान बरमुडा के खिलाफ बनाया था, इस मैच में भारतीय टीम ने 413 रन का स्कोर बनाया था.
भारत ने इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 2 बार, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक बार, 400 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया हैं.
वनडे में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर 418 रन हैं जिसे भारत ने साल 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया हैं.
3. इंग्लैंड –
इस लिस्ट में तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड हैं, इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में कुल 5 बार 400 रन का स्कोर बनाया हैं.
- 400 रन – 5 बार
- टीम – इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में 400 रन का स्कोर पहली बार साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया हैं, इस मैच में इंग्लैंड ने 408 रन बनाये थे.
इसके बाद इंग्लैंड ने क्रमशः पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़ और नीदरलैंड के खिलाफ एक-एक बार 400 रन का स्कोर बनाया हैं.
इंग्लैंड का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 498 रन हैं जो उसने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ बनाया हैं.
4. आस्ट्रेलिया –
आस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे क्रिकेट में कुल 2 बार 400 रन का स्कोर बनाया और ऐसा करने वाली आस्ट्रेलिया की टीम चौथी टीम है.
- 400 रन – 2 बार
- टीम – आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार 400 रन का स्कोर साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये मुकाबले में बनाये थे, इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रन बनाये थे.
इसके बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरी बार 400 रन का स्कोर साल 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया हैं, इस मैच में आस्ट्रेलिया ने 417 रन बनाये थे.
5. श्रीलंका –
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 रन का स्कोर बनाने वाली पांचवी टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंका टीम ने कुल 2 बार 400 रन से अधिक का स्कोर बनाया हैं.
- 400 रन – 2 बार
- टीम – श्रीलंका
श्रीलंका ने पहली बार साल 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 400 रन का आकड़ा पार किया था, इस मैच में श्रीलंका की टीम ने 443 रन बनाये थे.
श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी 400 रन का स्कोर साल 2009 में भारत के खिलाफ बनाया हैं, श्रीलंका ने इस मैच में 411 रन बनाये थे.
6. न्यूजीलैंड –
न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में 400 रन का स्कोर 1 बार बनाई हैं.
- 400 रन – 1 बार
- टीम – न्यूजीलैंड
साल 2008 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गये वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 400 रन का स्कोर बनाया था, इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बनाये थे.
सारांश -वनडे में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने वाली टीम (odi me sabse jyada 400 run banane wali team)
- दक्षिण अफ्रीका – 6 बार
- भारत – 6 बार
- इंग्लैंड – 5 बार
- आस्ट्रेलिया – 2 बार
- श्रीलंका – 2 बार
- न्यूजीलैंड – 1 बार
सवाल-जवाब (FAQ) –
भारतीय टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418 रन हैं जिसे भारत ने साल 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया था, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 418 रन बनाये थे, भारत के इस पारी में सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक बनाते हुए 149 गेंदों पर 219 रन बनाये थे.
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने कुल 6 बार 400 रन का स्कोर बनाया हैं, भारत ने पहली बार 400 रन का स्कोर साल 2007 में वनडे वर्ल्डकप के दौरान बरमुडा के खिलाफ खेले गये मैच में बनाया हैं, इसके बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 बार, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक बार 400 रन का स्कोर बनाया हैं. भारत का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर क्या है?
वनडे में भारत ने कितनी बार 400 से ज्यादा रन बनाए ?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।