नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों की होती हैं, लेकिन बहुत कम लोगो को पता होगा कि वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर (odi me sabse jyada maiden over) किस गेंदबाज ने किये हैं –
वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर (odi me sabse jyada maiden over)
गेंदबाज | टीम | मैच | मेडन |
शॉन पोलक | दक्षिण अफ्रीका | 303 | 313 |
ग्लेन मैक्ग्राथ | आस्ट्रेलिया | 250 | 279 |
चमिंडा वास | श्रीलंका | 322 | 279 |
वसीम अकरम | पाकिस्तान | 356 | 237 |
कपिल देव | भारत | 225 | 235 |
मुथैया मुरलीधरन | श्रीलंका | 350 | 198 |
कर्टली एम्ब्रोस | वेस्टइंडीज़ | 176 | 192 |
रिचर्ड हैडली | न्यूजीलैंड | 115 | 185 |
कर्टनी वाल्श | वेस्टइंडीज़ | 176 | 185 |
इवेन चैटफिल्ड | न्यूजीलैंड | 114 | 155 |
1. शॉन पोलक –
वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलक हैं, शॉन पोलक ने वनडे में सबसे ज्यादा 313 मेडन ओवर डाले हैं.
- गेंदबाज – शॉन पोलक
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- मेडन – 313
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए कुल 303 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 297 पारियों में गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 313 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं.
पोलक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 303 वनडे मैच खेलते हुए 24.5 की शानदार औसत से कुल 393 विकेट लिए हैं और वे वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे नंबर के गेंदबाज हैं.
2. ग्लेन मैक्ग्राथ –
वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले दुसरे नंबर के गेंदबाज आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, मैक्ग्राथ ने वनडे में कुल 279 मेडन ओवर डाले हैं.
- गेंदबाज – ग्लेन मैक्ग्राथ
- टीम – आस्ट्रेलिया
- मेडन – 279
आस्ट्रेलिया के लिए साल 1993 में वनडे डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज ने वनडे में कुल 250 मैच खेले हैं और 248 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 279 मेडन ओवर डाले हैं.
मैक्ग्राथ का वनडे कैरियर की बात करे तो इन्होने 248 पारियों में 22.02 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 381 विकेट लिए हैं.
मैक्ग्राथ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आस्ट्रेलियन गेंदबाज हैं.
3. चमिंडा वास –
सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजो की इस लिस्ट में तीसरे नंबर के गेंदबाज श्रीलंका के चमिंडा वास हैं, वास ने वनडे में 279 मेडन ओवर किये हैं.
- गेंदबाज – चमिंडा वास
- टीम – श्रीलंका
- मेडन – 279
श्रीलंका के इस बाये हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 1994 में वनडे डेब्यू करते हुए वनडे में कुल 322 मैच खेले हैं और 320 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 279 मेडन ओवर किये हैं.
चमिंडा वास ने 320 पारियों के अपने वनडे कैरियर में 27.53 की औसत से 400 विकेट लिए हैं, वास वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के दुसरे और दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं.
4. वसीम अकरम –
सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजो में चौथे नंबर के गेंदबाज पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं, वसीम अकरम ने वनडे में कुल 237 मेडन ओवर किये हैं.
- गेंदबाज – वसीम अकरम
- टीम – पाकिस्तान
- मेडन – 237
वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 1984 में वनडे डेब्यू करते हुए कुल 356 मैचो की 351 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 237 मेडन ओवर डाले हैं.
अपने ज़माने के स्विंग और तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 351 वनडे पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.52 की शानदार औसत से कुल 502 विकेट लिए हैं.
वसीम अकरम वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और दुनिया के दुसरे नंबर के गेंदबाज हैं.
5. कपिल देव –
गेंदबाजो के इस लिस्ट में पांचवे नंबर के गेंदबाज भारत के कपिल देव हैं, कपिल देव ने वनडे में कुल 235 मेडन ओवर किये हैं.
- गेंदबाज – कपिल देव
- टीम – भारत
- मेडन – 235
भारत के इस वर्ल्ड चैम्पियन तेज गेंदबाज ने भारत के लिए साल 1978 में वनडे डेब्यू करते हुए 225 मैचो के 221 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 235 मेडन ओवर फेंके हैं.
कपिल देव वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं.
भारत के सबसे सफलतम कप्तानो में सुमार इस तेज गेंदबाज ने वनडे के 221 पारियों में 27.45 की औसत से कुल 253 विकेट चटकाए हैं.
कपिल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के छठे नंबर के गेंदबाज हैं.
6. मुथैया मुरलीधरन –
गेंदबाजो के इस लिस्ट में छठे नंबर के गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, मुरलीधरन ने वनडे में कुल 198 मेडन ओवर किये हैं.
- गेंदबाज – मुथैया मुरलीधरन
- टीम – श्रीलंका
- मेडन – 198
दुनिया के सबसे महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए साल 1993 में डेब्यू करते हुए 350 मैचो के 341 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 198 मेडन ओवर फेंके हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने वनडे के 341 पारियों में 23.08 की औसत से कुल 534 विकेट लिए हैं.
7. कर्टली एम्ब्रोस –
इस लिस्ट में सातवे नंबर के गेंदबाज वेस्टइंडीज़ के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस हैं, कर्टली एम्ब्रोस ने वनडे में कुल 192 मेडन ओवर किये हैं.
- गेंदबाज – कर्टली एम्ब्रोस
- टीम – वेस्टइंडीज़
- मेडन – 192
वेस्टइंडीज़ के लिए साल 1988 में वनडे डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने वनडे में 176 मैच खेलते हुए 175 पारियों में गेंदबाजी कर कुल 192 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं.
कर्टली एम्ब्रोस ने वनडे में 175 पारियों में 24.12 की औसत से कुल 225 विकेट लिए हैं.
8. रिचर्ड हैडली –
इस लिस्ट में आठवे नंबर के गेंदबाज न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हैडली हैं, रिचर्ड हैडली ने वनडे में कुल 185 मेडन ओवर गेंदबाजी किये हैं.
- गेंदबाज – रिचर्ड हैडली
- टीम – न्यूजीलैंड
- मेडन – 185
अपने समय के इस शानदार गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए साल 1973 में डेब्यू करते हुए 115 मैचो की 112 पारियों में गेंदबाजी कर कुल 185 मेडन ओवर किये हैं.
115 मैचो की अपने वनडे कैरियर में रिचर्ड हैडली ने 21.56 की औसत से कुल 158 विकेट लिए हैं.
9. कर्टनी वाल्श –
गेंदबाजो के इस लिस्ट में नव्वे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श हैं, कर्टनी वाल्श ने वनडे क्रिकेट में कुल 185 मेडन ओवर किये हैं.
- गेंदबाज – कर्टनी वाल्श
- टीम – वेस्टइंडीज़
- मेडन – 185
साल 1985 में वेस्टइंडीज़ के लिए वनडे डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने 204 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 185 मेडन ओवर गेंदबाजी किये हैं.
कर्टनी वाल्श ने वेस्टइंडीज़ टीम से 205 वनडे मैच खेलते हुए 204 पारियों में 30.47 की औसत से गेंदबाजी कर वनडे में कुल 227 विकेट चटकाए हैं.
10. इवेन चैटफिल्ड –
इस लिस्ट में दशवे और आखिरी नंबर के गेंदबाज न्यूजीलैंड के इवेन चैटफिल्ड हैं, चैटफिल्ड ने वनडे में कुल 155 मेडन ओवर किये हैं.
- गेंदबाज – इवेन चैटफिल्ड
- टीम – न्यूजीलैंड
- मेडन – 155
न्यूजीलैंड के इस पूर्व गेंदबाज ने वनडे में 114 मैच के 112 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 155 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं.
साल 1979 में न्यूजीलैंड के लिए वनडे डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने वनडे की 114 मैचो की 112 पारियों में 25.8 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 140 विकेट चटकाए हैं.
सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर (odi me sabse jyada maiden over)
- शॉन पोलक – 313
- ग्लेन मैक्ग्राथ – 279
- चमिंडा वास – 279
- वसीम अकरम – 237
- कपिल देव – 235
- मुरलीधरन – 198
- कर्टली एम्ब्रोस – 192
- रिचर्ड हैडली – 185
- कर्टनी वाल्श – 185
- इवेन चैटफिल्ड- 155
सवाल-जवाब (FAQ) –
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर शॉन पोलक ने फेंके हैं, दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में 303 मैच खेलते हुए कुल 313 मेडेन ओवर डाले हैं. दुसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने वाले गेंदबाज आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, मैक्ग्राथ ने वनडे क्रिकेट में कुल 250 मैचो में 279 मेडेन ओवर डाले हैं.
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर करने वाले गेंदबाज कपिल देव हैं, कपिल देव ने वनडे क्रिकेट में कुल 235 मेडेन ओवर किये हैं. भारत के लिए 225 वनडे मैच खेलने वाले कपिल देव वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में पांचवे नंबर के गेंदबाज है. वनडे में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर किसने फेंके है?
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर किसके है?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।