वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तो, भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बनाते हुए कई रिकार्ड स्थापित किये हैं, आज इस आर्टिकल में ऐसे रिकार्ड  के बारे में जानेंगे कि वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन हैं –

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज पारी रन
सचिन तेंदुलकर 452 18426 रन
विराट कोहली 260 12762 रन
सौरव गांगुली 300 11363 रन
राहुल द्रविड़ 318 10889 रन
MS धोनी 297 10773 रन
रोहित शर्मा 232 9630 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन 308 9378 रन
युवराज सिंह 278 8701 रन
वीरेन्द्र सहवाग 245 8273 रन
शिखर धवन 164 6793 रन

1. सचिन तेंदुलकर –

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाजो में पहले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 18426 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर
  • रन         – 18426 रन

वनडे में सबसे अधिक 463 मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे के 452 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 18426 रन बनाये हैं, इस दौरान सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाये हैं.

वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का औसत 44.83 का रहा हैं, सचिन ने वनडे अपने 452 पारियों में बल्लेबाजी करने के दौरान कुल 2016 चौके और 195 छक्के मारे हैं.

2. विराट कोहली –

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाजो में दुसरे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली ने वनडे क्रिकेट में अबतक कुल 12762 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – विराट कोहली
  • रन         – 12762 रन

कोहली ने वनडे क्रिकेट में अबतक 269 मैच खेले हैं और इस दौरान 260 पारियों  में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 58.00 की शानदार औसत से 12762 रन बनाये हैं.

कोहली ने अबतक अपने 260 वनडे पारियो में बल्लेबाजी कर कुल 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाये हैं, इसके अलावा कोहली के नाम वनडे में 1199 चौके और 136 छक्के दर्ज हैं.

3. सौरव गांगुली –

saurav ganguli oneday me sabse jyada run banane wale bhartiya ballebajo mein tisre bhartiya ballebaj hian

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, गांगुली ने वनडे में कुल 11363 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – सौरव गांगुली
  • रन         – 11363 रन

अपने 15 साल के वनडे कैरियर में 311 मैच खेलने वाले गांगुली ने 300 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.02 कीऔसत से कुल 11363 रन बनाये हैं, इस दौरान गांगुली ने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाये हैं.

गांगुली ने अपने 300 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान कुल 1122 चौके और 190 छक्के मारे हैं.

4. राहुल द्रविड़ –

rahul dravid oneday cricket me sabse jyada run banane ke mamle me chauthe bhartiya ballebaj hain

एक वक्त में भारतीय क्रिकेट में दीवार की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं, द्रविड़ ने वनडे में कुल 10889 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – राहुल द्रविड़
  • रन         – 10889 रन

344 वनडे मैचो के 318 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले द्रविड़ ने वनडे में 39.16 की औसत से बल्लेबाजी कर 10889 रन बनाये हैं, इस दौरान द्रविड़ के बल्ले से 12 शतक और 83 अर्धशतक निकले हैं.

द्रविड़ के नाम वनडे में 950 चौके और 42 छक्के दर्ज हैं.

5. MS धोनी –

ms dhoni oneday me sabse jyada run banane wale bhartia khiladiyo mein panchve bhartiya ballebaj hain

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानो में से एक कप्तान रहे MS धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में पांचवे बल्लेबाज हैं, धोनी ने वनडे में कुल 10773 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – MS धोनी
  • रन         – 10773 रन

धोनी ने भारत के लिए वनडे में 2004 से 2019 तक कुल 350 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 297 पारियों में 50.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10773 रन बनाये हैं, धोनी ने अपने 350 मैचो के वनडे कैरियर में 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाये हैं.

धोनी ने वनडे में कुल 826 चौके और 229 छक्के मारे हैं.

6. रोहित शर्मा –

oneday cricket me rohit sharma ne abtk 9630 run bana chuke hain

वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में छठे नंबर के बल्लेबाज हैं, रोहित ने वनडे में कुल 9630 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – रोहित शर्मा
  • रन         – 9630 रन

रोहित ने अपने वनडे कैरियर में अबतक 239 मैचो की 232 पारियो में बल्लेबाजी करते हुए 48.63 की औसत से 9630 रन बनाये हैं, इस दौरान रोहित ने 880 चौके और 265 छक्के मारे हैं.

रोहित के नाम वनडे में 29 शतक और 47 अर्धशतक बनाये हैं.

7. मोहम्मद अजहरुद्दीन –

mohmmad azharuddin oneday me bharat ke liye sabse jyada run banane wale satve nambar ke bhartiya ballebaj hian

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में मोहम्मद अजहरुद्दीन सातवे नंबर के भारतीय बल्लेबाज हैं, अजहरुद्दीन ने वनडे में कुल 9378 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • रन         – 9378 रन

अजहरुद्दीन ने अपने वनडे कैरियर में कुल 334 मैच खेले हैं और 308 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.92 की औसत से 9378 रन बनाये हैं, इस दौरान अजहरुद्दीन ने 622 चौके और 77 छक्के मारे हैं.

अजहरुद्दीन के नाम वनडे में 7 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं.

8. युवराज सिंह –

yuvraj singh oneday me sabse jyada run banane wale bhartiya ballebajo me 8 ve nambar ke bhirtiya khiladi hain

युवराज सिंह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में आठवे नंबर के बल्लेबाज हैं, युवराज ने वनडे में कुल 8701 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – युवराज सिंह
  • रन         – 8701 रन

भारत को 2011 वनडे वर्ल्डकप जिताने में अहम् भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने वनडे कुल 304 मैच खेले हैं जिनमे से 278 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.55 की औसत से 8701 रन बनाये हैं.

युवराज ने इस दौरान अपने वनडे कैरियर में 908 चौके और 155 छक्के लगाये हैं.

युवराज के नाम वनडे क्रिकेट में 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं.

9. वीरेन्द्र सहवाग –

virendra sahwag oneday me sabse jyada run banane wale navve bhartiya khiladi hain , sahwag ne oneday me kul 8273 run banaye hain

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग वनडे क्रिकेटमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में नव्वे नंबर के बल्लेबाज हैं, सहवाग ने अपने पुरे वनडे कैरियर में कुल 8273 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – वीरेन्द्र सहवाग
  • रन         – 8273 रन

251 वनडे मैच खेलने वाले भारत के इस पूर्व खिलाडी ने वनडे में 245 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.05 की औसत से 8273 रन बनाये हैं, इस दौरान सहवाग ने 1132 चौके और 136 छक्के मारे हैं.

वीरेन्द्र सहवाग ने वनडे में 15 शतक और 38 अर्धशतक बनाये हैं.

10. शिखर धवन –

shikhar dhawan ne oneday cricket me 6793 run banaye hain

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में दशवे नंबर के खिलाडी हैं, शिखर ने वनडे में अबतक कुल 6793 रन बना चुके हैं.

  • बल्लेबाज – शिखर धवन
  • रन         – 6793 रन

भारत के लिए 167 वनडे मैच खेल चुके शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 164 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 44.11 की औसत से 6793 रन बनाये हैं, इस दौरान धवन ने 842 चौके और 79 छक्के मारे हैं.

धवन ने वनडे क्रिकेट में अबतक कुल 17 शतक और 39 अर्धशतक बनाये हैं.

सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 18426 रन
  • विराट कोहली   – 12762 रन
  • सौरव गांगुली    – 11363 रन
  • राहुल द्रविड़     – 10889 रन
  • MS धोनी         – 10773 रन
  • रोहित शर्मा      – 9630 रन
  • अजहरुद्दीन     – 9378 रन
  • युवराज सिंह    – 8701 रन
  • वीरेन्द्र सहवाग – 8273 रन
  • शिखर धवन    – 6793 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

भारत का नंबर 1 क्रिकेटर कौन हैं ?

भारत का वनडे में नंबर 1 क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रहे हैं, सचिन ने वनडे में सबसे अधिक 18426 रन बनाये हैं, वही आज के समय में वनडे क्रिकेट में भारत का नम्बर 1 बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं, विराट के नाम वनडे में कुल 12762 रन बनाने का रिकार्ड हैं.

वनडे क्रिकेट में धोनी ने कितने रन बनाये हैं ?

वनडे में धोनी का रिकार्ड बेहद ही शानदार रहा हैं, धोनी ने वनडे में कुल 350 मैच खेले हैं और इस दौरान धोनी ने 50.57 की औसत से रन बनाते हुए 10773 रन बनाये हैं, धोनी वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में पांचवे नंबर के बल्लेबाज हैं वही पूरी दुनिया में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 11वे नंबर के बल्लेबाज हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।