किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे में सर्वाधिक रन बनाए हैं टॉप 10 बल्लेबाजो की सूची

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट के तीनो प्रारूपो में बल्लेबाजो द्वारा खूब रन बनाये गए हैं, इनमे से कुछ भारतीय खिलाडी भी शामिल हैं जिन्होंने ने वनडे में खूब रन बनाये है, आज इस आर्टिकल में बात करेंगे कि किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे में सर्वाधिक रन बनाए हैं –

किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे में सर्वाधिक रन बनाए हैं

बल्लेबाज पारी रन
सचिन तेंदुलकर 452 18426
विराट कोहली 258 12588
सौरव गांगुली 300 11363
राहुल द्रविड़ 318 10889
MS धोनी 297 10773
रोहित शर्मा 230 9554
मोहम्मद अजहरुद्दीन 308 9378
युवराज सिंह 278 8701
वीरेन्द्र सहवाग 245 8273
शिखर धवन 164 6793

1. सचिन तेंदुलकर – 

किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे में सर्वाधिक रन बनाए हैं

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 18426 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर
  • रन        – 18426 रन

साल 1989 में अपने वनडे कैरियर की शुरुवात करते हुए सचिन ने अपने 23 साल के वनडे कैरियर में कुल 463 मैच खेले हैं जिनमे से 452 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 44.83 कि औसत से 18426 रन बनाये हैं.

सचिन ने वनडे की इन 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये हैं, इस दौरान सचिन ने 2016 चौके और 195 छक्के मारे हैं.

2. विराट कोहली –

virat oneday me sabse jyada run banane ke mamle me dusre nambar ke bhartiya ballebaj hain

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में दुसरे नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली ने अबतक अपने वनडे कैरियर में कुल 12588 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – विराट कोहली
  • रन        – 12588 रन

वनडे क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने अपने वनडे की शुरुवात साल 2008 में किया था तब से लेकर अबतक विराट ने वनडे में भारत के लिए कुल 267 मैच खेले हैं और इस दौरान 258 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.47 की औसत से 12588 रन बनाये हैं.

वनडे क्रिकेट में विराट ने अबतक 45 शतक और 64 अर्धशतक बनाये हैं, इस दौरान विराट ने कुल 1185 चौके और 128 छक्के लगाये हैं.

3. सौरव गांगुली –

sourav ganguli ne oneday me kul 11363 run banaye hain

सौरव गांगुली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं, गांगुली ने वनडे क्रिकेट में कुल 11363 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – सौरव गांगुली
  • रन        – 11363 रन

बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली ने अपने वनडे कैरियर की शुरुवात साल 1992 में की थी, अपने 15 साल के वनडे कैरियर में गांगुली ने कुल 311 मैच खेले हैं और इस दौरान 300 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए गांगुली  ने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाये हैं.

गांगुली ने अपने वनडे कैरियर के दौरान कुल 22 शतक और 72 अर्धशतक बनाये हैं, गांगुली के नाम वनडे में 1122 चौके और 190 लगाने का रिकार्ड हैं.

4. राहुल द्रविड़ –

rahul dravid ne oneday 10889 run banaye hai

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजी में चौथे बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं, द्रविड़ के नाम वनडे में कुल 10889 रन दर्ज हैं.

  • बल्लेबाज – राहुल द्रविड़
  • रन        – 10889 रन

भारतीय क्रिकेट में द वाल के नाम से पहचाने जाने वाले द्रविड़ ने अपने वनडे कैरियर की शुरुवात साल 1996 में किया था और साल 2011 तक में सन्यास लेने तक द्रविड़ ने अपने 15 साल के वनडे कैरियर में कुल 344 मैच खेले हैं.

318 पारियों में बल्लेबाजी कर द्रविड़ ने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाये हैं.

द्रविड़ के नाम वनडे में 12 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज हैं, द्रविड़ ने वनडे में 950 चौके और 42 छक्के मारे हैं.

5. MS धोनी –

dhoni ne oneday me 10773 run banaye hain

इस लिस्ट में पांचवे खिलाडी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान MS धोनी हैं, धोनी ने वनडे में कुल 10773 रन बनाये हैं. 

  • बल्लेबाज – MS धोनी
  • रन        – 10773 रन

वनडे क्रिकेट में दुसरे सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे धोनी ने अपने वनडे कैरियर कि शुरुवात साल 2004 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपने 15 साल के लम्बे वनडे कैरियर में धोनी ने 350 वनडे मैच खेले है.

धोनी ने 297 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.57 कि औसत से कुल 10773 रन बनाये हैं.

धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाने का रिकार्ड हैं.

वनडे में धोनी ने कुल 826 चौके और 229 छक्के मारे हैं.

6. रोहित शर्मा –

oneday me sabse jyada run banane wale chhathe bhartiya khiladi

इस लिस्ट में छठे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, रोहित ने वनडे क्रिकेट में अबतक कुल 9554 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – रोहित शर्मा
  • रन        – 9554 रन

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले इस बल्लेबाज ने साल 2007 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर अबतक कुल 237 मैच खेले हैं जिनमे से 230 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 48.74 कि औसत से 9554 रन बनाये हैं.

वनडे में रोहित ने कुल 29 शतक और 47 अर्धशतक बनाये हैं.

7. मोहम्मद अजहरुद्दीन –

mohmmad azharuddin ne oneday cricket me 9378 run banaye hain

भारतीय बल्लेबाजो के इस लिस्ट में सातवे खिलाडी मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, अजहरुद्दीन ने वनडे में कुल 9378 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • रन        – 9378 रन

भारत के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे कैरियर की शुरुवात साल 1985 में करते हुए अपने 15 साल के वनडे कैरियर में कुल 334 मैच खेले हैं जिनमे से 308 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अजहरुद्दीन ने 36.92 की औसत से 9378 रन बनाये हैं.

अजहरुद्दीन ने वनडे क्रिकेट में कुल 7 शतक और 58 अर्धशतक बनाये हैं.

8. युवराज सिंह –

yuvraj ne pneday me 8701 run banaye hain

भारतीय बल्लेबाजो के इस लिस्ट में आठवे खिलाडी युवराज सिंह हैं, युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में कुल 8701 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – युवराज सिंह
  • रन        – 8701रन

सिक्स़र किंग के नाम से पहचाने जाने वाले युवराज ने अपने वनडे कैरियर की शुरुवात साल 2000 में करते हुए युवराज ने अपने 17 साल के वनडे कैरियर में कुल 304 वनडे मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान 278 पारियों में 36.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 8701 रन बनाये हैं.

वनडे में युवराज ने अपनी 278 इनिंग में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक बनाये हैं, इसके साथ युवराज ने इस दौरान वनडे में 908 चौके और 155 छक्के मारे हैं.

9. वीरेन्द्र सहवाग –

virendra sahwag oneday me sabse jyada run banane wale navve bhartiya khiladi hain

इस लिस्ट में नव्वे बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग के नाम वनडे क्रिकेट में 8273 रन बनाने का रिकार्ड दर्ज हैं.

  • बल्लेबाज – वीरेन्द्र सहवाग
  • रन        – 8273 रन

भारतीय टीम को हमेशा तेज शुरुवात दिलाने वाले इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने वनडे कैरियर की शुरुवात साल 1999 में किया था.

साल 2013 तक अपने 14 साल के वनडे कैरियर में सहवाग ने कुल 251 मैचो की 245 पारियों में 35.05 कि औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 8273 रन बनाये हैं.

सहवाग ने इस दौरान वनडे में 15 शतक और 38 अर्धशतक लगाये हैं.

10. शिखर धवन –

shikhar dhawan oneday me sabse jyada run banane wale bhartiya khiladiyo me dashve nambar ke khiladi hain, dhawan ne oneday me kul 6793 run banaye hain

इस लिस्ट में दशवे भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन हैं, धवन ने वनडे क्रिकेट में कुल 6793 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – शिखर धवन
  • रन        – 6793 रन

भारत के इस बाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने अपने वनडे डेब्यू साल 2010 में करते हुए अबतक कुल 167 मैच खेले हैं और 164 पारियों में 44.11 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 6793 रन बनाये हैं.

शिखर धवन ने वनडे में कुल 17 शतक और 39 अर्धशतक बनाये है.

सारांश – किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे में सर्वाधिक रन बनाए हैं

  • सचिन तेंदुलकर – 18426 रन
  • विराट कोहली   – 12588 रन
  • सौरव गांगुली   – 11363 रन
  • राहुल द्रविड़     – 10889 रन
  • MS धोनी        – 10773 रन
  • रोहित शर्मा     – 9554 रन
  • अजहरुद्दीन    – 9378 रन
  • युवराज सिंह   – 8701 रन
  • वीरेन्द्र सहवाग – 8273 रन
  • शिखर धवन   – 6793 रन

सवाल-जवाब (FAQ ) –

वनडे मैच में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी कौन बने हैं ?

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है, सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 18426 रन बनाने का रिकार्ड दर्ज हैं, सचिन ने वनडे में 463 मैच खेले हैं और 452 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 44.83 कि औसत से कुल 18426 रन बनाये हैं, सचिन भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

भारत का सबसे अच्छा बैट्समैंन कौन हैं?

मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर के बाद भारत का सबसे अच्छा बैट्समैंन विराट कोहली हैं, विराट कोहली क्रिकेट के तीनो कि प्रारूप में खेलते हुए खूब रन बनाये हैं, वनडे क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में सचिन के बाद दुसरे नंबर के खिलाडी हैं, वाही T20 क्रिकेट में विराट पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, टेस्ट क्रिकेट में भी विराट का रिकार्ड बेहद ही शानदार रहा हैं टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 104 मैचो में 48.90 की औसत से 8119 रन बना चुके हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।