वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी टॉप 10 लिस्ट | ODI me sabse jyada run out hone wala khiladi

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में बल्लेबाज कई तरीके से आउट होते है, आउट होने के विभिन्न तरीको में एक तरीका रन आउट होना हैं, तो आज इस आर्टिकल में ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जो वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी(oneday me sabse jyada run out hone wane wala khiladi) है –

वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी(oneday me sabse jyada run out hone wane wala khiladi)

खिलाड़ी टीम पारी रन आउट
मर्वन अटापट्टू श्रीलंका 259 41
राहुल द्रविड़ भारत 318 40
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 350 40
महेला जयवर्धने श्रीलंका 418 39
मोहम्मद युसुफ पाकिस्तान 273 38
वसीम अकरम पाकिस्तान 351 38
सचिन तेंदुलकर भारत 452 34
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत 308 32
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 365 31
एलन बार्डर आस्ट्रेलिया 252 28

1. मर्वन अटापट्टू –

oneday me sabse jyada run out hone wala khiladi

वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाडियों में पहला नाम श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज मर्वन अटापट्टू हैं, मर्वन अटापट्टू वनडे में सबसे अधिक 41 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – मर्वन अटापट्टू
  • टीम      – श्रीलंका
  • रन आउट – 41

श्रीलंका के पूर्व दाये हाथ के बल्लेबाज मर्वन अटापट्टू ने अपने वनडे कैरियर में 268 मैच खेले हैं जिनमे से 259 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 8529 रन बनाये हैं.

वनडे क्रिकेट में अटापट्टू ने 11 शतक और 59 अर्धशतक बनाये हैं.

2. राहुल द्रविड़ –

cricket me sabse jyada run out hone wala khiladi

भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाडियों में दुसरे स्थान पर हैं, द्रविड़ वनडे में कुल 40 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – राहुल द्रविड़
  • टीम      – भारत
  • रन आउट – 40

भारत के लिए 344 वनडे मुकाबले खेलने वाले द्रविड़ ने वनडे के 318 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.16 की औसत से 10889 रन बनाये हैं.

द्रविड़ ने वनडे में 12 शतक और 83 अर्धशतक बनाये हैं.

3. इंजमाम उल हक –

injmam ul haq oneday me 41 bar run out huye hai

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने के मामले में दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं, इंजमाम वनडे में 40 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – इंजमाम उल हक
  • टीम      – पाकिस्तान
  • रन आउट – 40

पाकिस्तान क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने वनडे में 378 मैच खेले हैं जिनमे से 350 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए इंजमाम 40 बार रन आउट हुए हैं.

इंजमाम ने इस दौरान 350 पारियों में 39.52 की औसत से 11739 रन बनाये हैं, इंजमाम के नाम वनडे में 10 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज हैं.

4. महेला जयवर्धने –

mahela jaywardhane oneday me 39 bar run out huye hai

वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाडियों में चौथा नाम श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जयवर्धने वनडे में 39 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – महेला जयवर्धने
  • टीम      – श्रीलंका
  • रन आउट – 39

वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए 1998 में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने 448 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमे से 418 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए जयवर्धने ने 33.37 की औसत से 12650 रन बनाये हैं.

5. मोहम्मद युसुफ –

mohmmad yusuf oneday me 38 bar run put huye hai

पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक मोहम्मद युसुफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाडियों के इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते हैं, मोहम्मद युसुफ वनडे में 38 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – मोहम्मद युसुफ
  • टीम      – पाकिस्तान
  • रन आउट – 38

मोहम्मद युसुफ ने वनडे क्रिकेट में 288 मैच खेले हैं और 273 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.71 की औसत से 9720 रन बनांये हैं, इस दौरान युसुफ के बल्ले से 15 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं.

6. वसीम अकरम –

oneday criket me wasim akran 38 bar run out huye hai

पाकिस्तान के पूर्व लीजेंडरी क्रिकेटर वसीम अकरम वनडे में 38 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – वसीम अकरम
  • टीम      – पाकिस्तान
  • रन आउट – 38

अपने बेहतरीन स्विंग और तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वसीम अकरम ने अपने वनडे कैरियर में 356 मैच खेले हैं और 38 बार रन आउट हुए हैं.

वनडे क्रिकेट में  वसीम अकरम ने 23.52 की औसत से गेंदबाजी की हैं और कुल 502 विकेट लिए हैं.

वसीम अकरम वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दुसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज हैं. 

7. सचिन तेंदुलकर –

sachin tendulkar oneday me 34 bar run out huye hai

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले दुनिया के सातवे खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन वनडे में कुल 34 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – सचिन तेंदुलकर
  • टीम      – भारत
  • रन आउट – 34

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने वनडे कैरियर में कुल 463 मैच खेले हैं और 452 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 44.83 की औसत से 18426 रन बनांये हैं.

वनडे में सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये हैं.

8. मोहम्मद अजहरुद्दीन –

oneday me mohmmad azharuddin 32 bar run out ho chuke hai

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन वनडे क्रिकेट में 32 बार रन आउट हुए हैं, और इस तरह वे इस लिस्ट में आठवे स्थान पर आते हैं.

  • खिलाड़ी – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • टीम      – भारत
  • रन आउट – 32

वनडे क्रिकेट में 334 मैच खेलने वाले अजहरुद्दीन ने 308 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.92 की औसत से 9378 रन बनाये हैं.

वनडे में अजहरुद्दीन के नाम 7 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं.

9. रिकी पोंटिंग – 

oneday cricket me riki ponting 31 time run out huye hai

इस लिस्ट में नव्वे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं, पोंटिंग वनडे में कुल 31 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – रिकी पोंटिंग
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • रन आउट – 31

375 वनडे मैच खेलने वाले रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे कैरियर की 365 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.03 की औसत से 13704 रन बनाये हैं.

रिकी पोंटिंग ने वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक बनाये हैं.

10. एलन बार्डर –

allen bordar oneday me 28 bar run out huye hai

इस लिस्ट में दशवे स्थान पर आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व महान कप्तान और बल्लेबाज एलन बोर्डर हैं, एलन बार्डर वनडे क्रिकेट में 28 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाड़ी – एलन बार्डर
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • रन आउट – 28

आस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने वनडे में 273 मैच खेले हैं और 252 पारियों में बल्लेबाजी कर 30.62 की औसत से 6524 रन बनाये हैं, इनके नाम वनडे में 3 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं.

सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी(oneday me sabse jyada run out hone wane wala khiladi)

  • मर्वन अटापट्टू    – 41
  • राहुल द्रविड़        – 40
  • इंजमाम उल हक – 40
  • महेला जयवर्धने  – 39
  • मोहम्मद युसुफ   – 38
  • वसीम अकरम   – 38
  • सचिन तेंदुलकर – 34
  • अजहरुद्दीन      – 32
  • रिकी पोंटिंग     – 31
  • एलन बोर्डर      – 28

सवाल-जवाब (FAQ) –

सबसे ज्यादा बार रन आउट कौन हुआ है?

सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं, भारत का यह बल्लेबाज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 53 बार रन आउट हुए हैं, जिनमे से 40 बार वे वनडे क्रिकेट में रन आउट हुए हैं और वही टेस्ट क्रिकेट में 13 बार रन आउट हुए हैं. द्रविड़ वनडे में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले दुनिया के दुसरे नंबर के खिलाड़ी है.

सबसे ज्यादा रन आउट कौन हुआ है?

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज मर्वन अटापट्टू हुए हैं. वनडे क्रिकेट में 268 मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 259 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41 बार रन आउट हुए हैं. अटापट्टू ने वनडे क्रिकेट में 8529 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 59 अर्धशतक बनाये है.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।