वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | ODI me sabse jyada satak lagane wale khiladi

नमस्कार दोस्तों, आज बात करते हैं वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों (ODI me sabse jyada satak lagane wale khiladi) के बारे में –

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | ODI me sabse jyada satak lagane wale khiladi

खिलाड़ी टीम पारी शतक 50 रन
विराट कोहली भारत 279  50 71 13794
सचिन तेंदुलकर भारत 452 49 96 18426
रोहित शर्मा भारत 253 31 55 10662
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 365 30 82 13704
सनत जयसूर्या श्रीलंका 433 28 68 13430
हासिम अमला दक्षिण अफ्रीका 178 27 39 8113
ए बी डीलिवियर्स दक्षिण अफ़्रीकी 218 25 53 9577
क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ 294 25 54 10480
कुमार संगाकारा श्रीलंका 380 25 93 14234
सौरव गांगुली भारत 300 22 72 11363
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 157 22 33 6896

1. विराट कोहली – 50

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज किंग विराट कोहली हैं, कोहली वनडे मैचों के बादशाह हैं।

Virat kohli most century in ODI
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

कोहली ने 289 वनडे मैचों में 277 इनिंग बल्लेबाजी करके 49 शतक जड़े हैं, वहीं कोहली, सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं और बहुत जल्द सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

  • मैच    – 291
  • इनिंग – 279
  • शतक – 50

कोहली वनडे में 13794 रन बना चुके हैं, जिसमें कोहली ने 71 अर्धशतक, 151 छक्के, 1290 चौकें भी शामिल हैं, वनडे में शतक लगाने के मामले में कोहली और सचिन के आसपास कोई नहीं हैं।

2. सचिन तेंदुलकर – 49

दूसरे स्थान पर क्रिकेट के भगवान और विश्व के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन तेंदुलकर विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक हैं।

सचिन ने 463 वनडे मैचों में 452 इनिंग खेलकर 49 शतक लगाए हैं, सचिन वनडे मैचों के बादशाह हैं, सचिन के वनडे मैचों के रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

  • मैच    – 463
  • इनिंग – 452
  • शतक – 49

सचिन ने वनडे फार्मेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाए हैं, साथ ही सचिन ने सबसे ज्यादा 96 अर्धशतक, 2016 चौकें और 195 छक्के लगाए हैं।

3. रोहित शर्मा – 31

तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के विष्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा को पूरे विश्व में हिटमैन के नाम से जाना जाता हैं।

Rohit Sharma total century in ODI

शर्मा जी ने सिर्फ 253 इनिंग बल्लेबाजी करके पूरे 31 शतक जड़े हैं और अब वे रिकी पोंटिंग के 30 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया दिया हैं.

  • मैच    – 261
  • इनिंग – 253
  • शतक – 31

शर्मा जी ने वनडे में अभी तक कुल 10662 रन बना चुके हैं, जिंसने शर्मा जी के 55 अर्धशतक, 990 चौकें और 320 छक्के भी शामिल हैं।

4. रिकी पोंटिंग – 30

चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

पोंटिंग ने वनडे में 375 मैचों में 365 इनिंग खेलकर 30 शतक लगाए हैं, पोंटिंग अपने समय के बहुत ही तूफानी बल्लेबाज थे, पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए थे।

  • मैच    – 375
  • इनिंग – 365
  • शतक – 30

पोंटिंग ने वनडे में 13704 रन बनाए हैं, इसके दौरान पोंटिंग ने 82 अर्धशतक, 162 छक्के और 1231 चौकें भी लगाए हैं।

5. सनथ जयसूर्या – 28

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, जयसूर्या श्रीलंका टीम के सबसे बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक थे।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

जयसूर्या ने वनडे में 445 मैचों में 433 इनिंग में बल्लेबाजी करके कुल 28 शतक लगाए हैं।

  • मैच    – 445
  • इनिंग – 433
  • शतक – 28

जयसूर्या ने वनडे में 13430 रन बनाए हैं, जिसमें जयसूर्या के 68 अर्धशतक, 270 छक्के और 1500 चौकें भी शामिल हैं।

6. हाशिम अमला – 27

छठवें पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम अमला हैं, अमला दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

  • मैच    – 181
  • इनिंग – 178
  • शतक – 27

अमला ने वनडे में सिर्फ 181 मैचों में 178 इनिंग में बल्लेबाजी करके 27 शतक जड़े हैं, साथ ही अमला के नाम वनडे मैचों में 39 अर्धशतक, 822 चौकें और 53 छक्के शामिल हैं।  

7. एबी डी विलियर्स – 25

सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एक और बल्लेबाज और पूरे विश्व में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं।

Ab De Villiers total century in odi
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

डी विलियर्स ने 228 वनडे मैचों में 218 इनिंग खेलकर 25 शतक जड़े हैं, साल 2018 में इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने सन्यास ले लिया था।

  • मैच    – 228
  • इनिंग – 218
  • शतक – 25

डी विलियर्स ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 101.09 के स्ट्राइक रेट से 9577 रन, 53 अर्धशतक, 840 चौकें और 204 छक्के लगाए हैं।

8. क्रिस गेल – 25

आठवें स्थान पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल को सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता हैं। 

Chris gayle total century in odi
Chris gayle total century in odi
  • मैच    – 301
  • इनिंग – 294
  • शतक – 25

गेल ने वनडे फार्मेट में 301 मैचों में 294 इनिंग खेलकर 25 शतक लगाए हैं, गेल ने वनडे में कुल 10480 रन, 54 अर्धशतक, 1128 चौकें और 331 छक्के लगाए हैं, गेल वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

9. कुमार संगकारा – 25

श्रीलंकन टीम के पूर्व बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस सूची में नौवें स्थान पर हैं। 

Kumar sangakara total century in odi
Kumar sangakara total century in odi

संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 404 मैचों में 380 इनिंग बल्लेबाजी करके 25 शतक लगाए हैं, संगकारा ने समय श्रीलंकन टीम बहुत ही मजबूत टीम थी।

  • मैच    – 404
  • इनिंग – 380
  • शतक – 25

संगकारा ने वनडे में  14234 रन, 93 अर्धशतक, 1385 चौकें और 88 छक्के जड़े हैं, संगकारा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

10. सौरभ गांगुली – 22

दसवें स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली उर्फ दादा हैं।

Sourabh ganguly total century in odi
Sourabh ganguly total century in odi
  • मैच    – 311
  • इनिंग – 300
  • शतक – 22

दादा ने वनडे में 311 मैचों में 300 इनिंग खेलकर 22 शतक लगाए हैं, साथ ही दादा ने वनडे में 11363 रन, 72 अर्धशतक, 1122 चौकें और 190 छक्के लगाए हैं।

सारांश – odi me sabse jyada satak lagane wale khiladi

  • 1. विराट कोहली   – 50
  • 2. सचिन तेंदुलकर – 49
  • 3. रोहित शर्मा      – 31
  • 4. रिकी पोंटिंग     – 30
  • 5. सनथ जयसूर्या  – 28
  • 6. हाशिम अमला  – 27
  • 7. एबी डी विलियर्स – 25
  • 8. क्रिस गेल         – 25 
  • 9. कुमार संगकारा – 25
  • 10. सौरभ गांगुली  – 22

सवाल-जवाब FAQ –  

वनडे में सबसे ज्यादा शतक किसके हैं?

वनडे में सबसे ज्यादा शतक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हैं, सचिन ने वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं, वहीँ बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे में कुल 48 शतक लगा चुके हैं, इसके आलावा रिकी पोंटिंग ने 30 और रोहित शर्मा ने 31 शतक लगाए हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं?

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं, सचिन ने कुल 49 शतक लगाए हैं, वहीँ कोहली ने 48 शतक लगाए हैं, तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग और चौथे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, पोंटिंग ने 30 और शर्मा ने 31 शतक लगाए हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

duniya ka sabse amir cricketer

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज

IPL मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

Comments are closed.